Desi Jugaad: जुगाड़बाज लोग अपना काम को कम संसाधनों में भी करने में माहिर होते हैं. सही मायने में अगर देखा जाए तो इनके दिमाग का कोई तोड़ नहीं है. जुगाड़ के जरिए किसी काम को करने में समय भी कम लगता है. कई जुगाड़बाज तो इतने बड़े कलाकार होते हैं जिनकी कला देखकर बड़े-बड़े इंजिनियर दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकिन मानिए आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि एक शख्स दावा किया है कि उसने ऐसी बाइक है जो पेट्रोल से नहीं बल्कि बियर से चलती है.

हमने लोगों को झल्लाहट में कहते सुना है कि गाड़ी में पेट्रोल की जगह पानी डालकर चलाएं क्या? अब पानी तो नहीं लेकिन शराब डालकर गाड़ी ज़रूर चलाकर दिखाई है एक अमेरिकन इनवेंटर ने. इनका नाम काई माइकलसन. अपने अजीबोगरीब आविष्कारों के लिए मशहूर माइकलसन ने इस बार कमाल कर दिखाया है और बियर से बाइक दौड़ा दी है.
Desi Jugaad: अमेरिका के मिशिगन के रहने वाले माइकलसन हमेशा ही ऐसे अजीबोगरीब आविष्कार करते रहे हैं. चाहे वो रॉकेट पावर्ड टॉयलेट हो या फिर जेट पावर्ड कॉफी पॉट. इस बार उन्होंने अपने गैरेज में लगातार काम करने के बाद 14 गैलन के पीपे में पेट्रोल की जगह बियर से चलने वाला इंजन बना लिया है. खुद वे बियर नहीं पीते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि गैस के बढ़ते हुए दाम को देखने के बाद वे इसके ज़रिये बाइक ज़रूर चला सकते हैं. इस बाइक की रफ्तार 150 मीटर/घंटा के हिसाब से होगी, जो काफी अच्छी है.
मामला अमेरिका का है यहां के मिशिगन के रहने वाले माइकलसन हमेशा अपने अजीबोगरीब आविष्कार के कारण लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया जिससे एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गए है. अमेरिकन इनवेंटर माइकलसन ने एक ऐसी अनोखी बनाई है. जो पेट्रोल से नहीं बल्कि बियर से चलती है. हैरानी की बात तो ये हैं कि वो इस तरह के आविष्कार करते रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने रॉकेट पावर्ड टॉयलेट और जेट पावर्ड कॉफी पॉट जैसी चीजें बना चुका है.

ऐसी होगी बाइक की रफ्तार
अब इस बार ही देख लीजिए उन्होंने ऐसी बाइक तैयार की है, जो पेट्रोल की जगह बियर चलती है. हालांकि वो खुद इसका सेवन नहीं करते, लेकिन उन्होंने ये फैसला गैस और पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखकर किया. बियर से चलने वाली बाइक की रफ्तार 150 मीटर/घंटा के हिसाब से होगी. जो देखा जाए तो पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी जैसी ही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये बाइक पर्यावरण और जेब दोनों के लिए बढ़े फायदेमंद हैं.