Desi Jugaad: शख्स ने गर्मी से बचने के लिए अपनाया देसी तरीका इन दिनों देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और लोग उससे राहत पाने के लिए अलग अलग तौर तरीके अपनाते रहते हैं । ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह के जुगाड से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं । अलग अलग लोग गर्मी से बचने के लिए शानदार इंजीनियर दिमाग लगाते हैं।
Desi Jugaad : कभी कूलर में मटका डाल कर तो कभी कुछ और अब ऐसा ही एक जुगाड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे शख्स ने भीषण गर्मी से बचने के लिए शानदार जुगाड लगाया है । जिसे देख कर सभी हैरान है और मजेदार जुगाड को देख कर हर कोई अपनी हसी नही रोक पा रहा है ।
यह भी पढ़िए –Web Series: बच्चे दूर रहे, ले इंटीमेट सीन्स का मजा से भरपूर मजा

पंखे में लगाया शानदार जुगाड
Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बेड पर बड़े मज़े से लेटकर मोबाइल फोन चला रहा है. लेकिन आप देखेंगे कि वो एक पॉलीथीन के अंदर लेटा दिख रहा है. और उस पॉलीथीन को उसने एक तूफान पंखे से जोड़ रखा है. शख्स का ये अनोखा जुगाड़ देख तो यही लग रहा है कि शख्स ने सोचा होगा कि ऐसा करने से पंखे की पूरी हवा सीधी उसे ही लगेगी. देखने में ये बिलुकल किसी टनल जैसा लग रहा है. लोग शख्स के इस जुगाड़ को देख हैरान भी हैं और इसके खूब मज़े भी ले रहे हैं ।
देखिये देसी जुगाड़ वीडियो

यह भी पढ़िए –Bajaj Pulsar: TVS Raider पछाड़ने आ गई Pulsar N160 बाइक,जाने एक्स-शोरूम कीमत
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Desi Jugaad: इस वीडियो को इंस्टग्राम पर technical_personnel नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 23 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. लोग इस जुगाड़ के खूब मज़े लेकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फैन ऑफ होते ही सीधे प्रभु के दर्शन. दूसरे ने लिखा- बेकार. तीसरे ने लिखा- मूर्खता खतरनाक हो सकती है ।