बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट थीम पर बना गिटार
Desi Jugad शहर को सुंदर बनाने के लिए और पर्यावरण सुधार की दिशा में कबाड़ का बेहतर उपयोग करने के लिए इससे बनाई जा रही कलाकृतियां शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं।
Maruti Suzuki Eeco: बाजार में छा रही मारुति की यह 7 सीटर कार, कीमत जान लेने को हो जाओगे तैयार

Desi Jugad स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में देश में नंबर-वन पर आने की कवायद में जुटे नगर निगम ने कबाड़ से जुगाड़ करके एक खूबसूरत गिटार बनवाया है। ई-वेस्ट, गाड़ियों के पार्ट्स, स्क्रेप, साइकल के पहिये व अन्य सामग्री से 26 फीट लंबे, आठ फीट चौड़े एवं 1250 किलो वजनी गिटार का निर्माण कराकर सोमवार को बड़ी झील के बोट क्लब पर इसे स्थापित किया गया। इसका लोकार्पण प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी की उपस्थिति में किया।
इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कबाड़ से गिटार बनाने के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि न बोलने वाली वस्तुएं भी बड़ा संदेश देती है और कबाड़ से बना यह खूबसूरत गिटार इसी की एक बानगी है। नागरिक इस गिटार बनाने की पहल से यह संदेश ग्रहण करें कि अनुपयोगी हो चुकी वस्तुओं से भी नवाचार किया जा सकता है। सभी नागरिक स्वच्छता का ध्यान रखें और शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर निगमायुक्त कोलसानी ने भी लोगों को संबोधित किया। निगमायुक्त ने मंत्री को कबाड़ से बनाई गई एक
आठ कलाकारों ने की 25 दिन मेहनत
निगम सूखा व गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित कर रहा है। ई-वेस्ट के रूप में प्राप्त पुराने मदर बोर्ड, अनुपयोगी सीडी, कैसेट्स, टूटे हुए की-बोर्ड, साइकल के पहिये आदि के साथ मोटर गाड़ियों के कलपुर्जे, स्क्रेप व अन्य प्रकार के अनुपयोगी सामान भी अलग से प्राप्त कर रहा है। इन्हीं चीजों को उपयोग में लाते हुए यह गिटार बनाया गया। इसे बनाने में आठ कलाकारों ने 25 दिन मेहनत की।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर एवं सीएमओ अक्षत बुंदेला के मार्गदर्शन में ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग के द्वारा किए जा रहे बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट की थीम पर कबाड़ से बनी कलाकृतियों को काफी सराहना मिल रही है। मध्यप्रदेश शासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों, आयुक्तों, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति सहित कलेक्टर, जनसंपर्क ने भी मुक्तकण्ठ से नगर पालिका परिषद के सहयोग से लगी इन कलाकृतियों की सराहना की।
शहर में लगी हुई है यह कलाकृतियां
नगर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग द्वारा एक से बढक़र एक कलाकृतियों का निर्माण करवाया है जिनमें शिवाजी चौक पर मोर, नेहरू पार्क में हाथी, सेंट्रल स्कूल ब्राऊंड्री वाल पर बिच्छू, अम्बेडकर चौक सदर पर शेर, जय स्तंभ तिराहे पर मछली, पुलिस पेट्रोल पंप के सामने कछुआ, नपा कार्यालय में घड़ी, मुल्लाजी पेट्रोल पंप के सामने चिडिय़ा, नेहरू पार्क चौराहे पर ईगल बनाए हैं।