Wednesday, June 7, 2023
Homeधर्म-त्यौहारDhan Varsha ke Upay: शुक्रवार के दिन करें यह 7 उपाय होगी...

Dhan Varsha ke Upay: शुक्रवार के दिन करें यह 7 उपाय होगी आप पर धनवर्षा, जानें क्या कर

Dhan Varsha ke Upay: हमारे पास चाहे कितना भी पैसा क्यों ना हो, कमी तो रह ही जाती है. अब यहाँ पर सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या करें जिससे कभी भी पैसों की कमी न हो. अगर आप भी यही सोचते रहते है तो यकीन मानिये ये खबर आपके लिए है. अगर आपके पास भी कमी है तो धन की देवी मां लक्ष्मी के लिए शुक्रवार का दिन आराधना के लिए सबसे स्पेशल माना जाता है. इसलिए तो माँ लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है.

Dhan Varsha ke Upay
Dhan Varsha ke Upay

Dhan Varsha ke Upay: ऐसा माना जाता है कि अगर आप शुक्रवार के दिन माँ की आराधना सच्चे मन से करते हैं तो जीवन में धन कोई कमी नहीं रहती. कौन नहीं चाहता है कि माँ लक्ष्मी की कृपा उन पर हमेशा बनी रहे. और इसके लिए लोग दिन रात पूजा पाठ करते रहते हैं. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिससे करने के बाद आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

लक्ष्मी माँ को चढ़ाएं ये चीज़ें Dhan Varsha ke Upay:

ज्योतिष शास्त्रों के हिसाब से माँ लक्ष्मी को कौडी, शंख, मखाना, बताशा, खीर बहुत ही ज्यादा पसंद है. ये सभी चीज़ें शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी को ज़रूर चढ़ाए. इसलिए अगर आपके घर में माँ लक्ष्मी का मंदिर है तो वहाँ भी चढ़ाए. ये करने से महालक्ष्मी बहूत प्रसन्न होंगी साथ ही अपने भक्तों कृपा बसाएंगी. महालक्ष्मी के ख़ुश होने से तो आपके घर में पैसों की वृद्धि होगी.

शुक्रवार के दिन करें ये विशेष उपाय बरसेगा पैसा ही पैसा!
Dhan Varsha ke Upay

धन की हानि के उपाय

आप शुक्रवार के दिन सुबह के वक़्त कनक धारा स्रोत का पाठ करें, शाम के समय घी का दीपक और उसमें गुलाल डालकर जलाने से लाभ होगा. दीपक बुझते ही आप उसे बहते हुए पानी में प्रवाहित करे.

https://anokhiaawaj.com/sariya-cement-today-pricegreat-news-for-the-house/

पीपल से करे ये उपाय

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आपके पास पैसा नहीं रुकता तो शुक्रवार शाम को लोहे के पात्र में पानी, शक्कर, घी, दूध लेकर पीपल के पेड़ में डाल दें. इसके बाद आप पेड़ की तीन बार परिक्रमा करें.

New Bike :भारत में होगी लांच कावासाकी W175 , जानिये फीचर्स और कीमत

MP Govt Job 2022: मध्य प्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियों ,जानिए डिटेल

Men’s Period: पुरुषों को भी आती है माहवारी, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

U-Neck Blouse – न्यू हार्ट नेक डिज़ाइन ब्लाउज़, दिखेंगी चांद जैसी खूबसूरत

PM Ujjwala Yojana: Free LPG गैस कनेक्शन के लिए घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments