Dharti Ke Ful Ka Business:- बाजार में हजार रूपए किलों बिकने वाली सब्जी का बिजनेस आपको करेगा मालामाल, जाने कैसे, आप अगर खेती किसानी करना चाहते है और इसके जरिए पैसा कमाना चाहते है तब हम आपको एक ऐसी जबरदस्त सब्जी के विषय में बताते है कमाई बहुत ही तगड़ी होती है। आइए इस सब्जी के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
यह भी पढ़े: Salary Irregularities in MP Forest Department: MP की सरकार से हुई बड़ी चूक! उठाना पढ़ा बड़ा नुकसान?
धरती के फूल का बिजनेस
बता दे ग्रामीण क्षेत्र में इसको धरती के फूल के नाम से पहचाना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम ‘टरमिटोमायसीज’ होता है। बता दे इस सब्जी को ग्रामीण बिना किसी इन्वेस्टमेंट में बेचकर तगड़ी कमाई कर सकते है। इस सब्जी को खाने में अच्छी लगती है। इस सब्जी में बहुत सारे विटामिन पाए जाते है। इस को सब्जी जंगली क्षेत्रो में माटी के टीलो के नीचे, पानी के नहर और तालाब के किनारे में मिट्टी में मिलते है।
धरती के फूल से कमाई
धरती के फूल की बिक्री बहुत बड़ी मात्रा में एक साथ में गावों में नहीं हो पाती है। सभी ग्राहक सौ या ढाई सौ ग्राम तक ले लेता है। इसलिए यह बहुत ज्यादा महंगा होता है। इस प्रकार से किसान अगर लगभग 4-5 किलो भी अगर यह इकठ्ठा कर पाते है तो इनकी मेहनत से अधिक कमाई कर सकते है।