मोदी सरकार देश में लगातार डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रही है। सरकार की इस कोशिश में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का सपोर्ट मिल रहा है। आरबीआई ने RuPay क्रेडिट कार्ड लिंक्ड UPI पेमेंट करने वालों को बड़ी रहात दी है। मतलब अब सीधे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। इसके लिए आरबीआई की तरफ से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त होगी।
दरअसल आरबीआई के नए नियमों के मुताबिक RuPay क्रेडिट कार्ड लिंक्ड UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म से 2000 रुपये तक पेमेंट करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।
क्रेडिट कार्ड से कर पाएंगे UPI पेमेंट
आरबीआई की तरफ से RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म से लिंक करने की मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि अभी तक डिटेल कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा मौजूद थी। लेकिन अब डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई लिंक करने की सर्विस दी जा रही है।
ये बैंक ऑफर करते हैं RuPay क्रेडिट कार्ड सुविधा
मौजूदा वक्त में यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक की तरफ से RuPay बैंक क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दसा ने 21 सितंबर को RuPay क्रेडिट कार्ड को यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस के लिए लॉन्च किया गया था।

बता दें कि हाल में ही UPI lite सर्विस शुरू की गई है। इसमें 2000 रुपये से कम के लेनदेन के लिए यूपीआई पेमेंट करने की जरुरत नहीं होती है।
Railway ticket: 3 गुना मंहगा हुआ रेलवे टिकट! आम आदमी पर सरकार की पड़ी बड़ी मार, जानें कैसे
Mukesh Ambani के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी ! रिलायंस अस्पताल को उड़ाने की भी चेतावनी
Bike Offer: इस दीवाली पे लाये यह 5 बाइक दमदार माइलेज और कम कीमत के साथ , जानिए ऑफर