Wednesday, September 27, 2023
Homeधर्म-त्यौहारDiwali Healthy Sweet: दिवाली पर बनाए जाने वाले 15 स्वादिष्ट पकवान, पारंपरिक व्यंजन ,जाने...

Diwali Healthy Sweet: दिवाली पर बनाए जाने वाले 15 स्वादिष्ट पकवान, पारंपरिक व्यंजन ,जाने बनाने के तरीके

Diwali Healthy Sweet: दिवाली का त्यौहार भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, जो कि इस साल 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाना हैं. इस दिन मेहमानों का घर पर आना जाना होता है, ऐसे में आप अपने घर पर पकवान तैयार कर सकते हैं, जो कि स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होते हैं. इस दिवाली पर हम आपके लिए मिठाई की कुछ रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप घर पर तैयार कर सकते हैं.

Diwali Healthy Sweet
Diwali Healthy Sweet

Diwali Healthy Sweet: Diwali पर बनाये ऐसे लजीज गुलाबजामुन,और भी स्वादिष्ट व्यजन

मावा गुजिया: मावा गुजिया बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में मैदा छानें अब आप इसमें एक चौथाई कप घी डालकर मिला दें, इसके बाद आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर आटा गूंथ लें, फिर आप इस आटे को करीब आधा घंटे तक ढककर अलग रख दें. इसके बाद आप एक कढ़ाई को मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. फिर आप इसमें मावा डालें और हल्का भूरा होने तक भून लें. इसके बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रखें.

दिवाली की 15 स्पेशल व्यंजन विधि, Diwali Recipe In Hindi, Diwali Ke Pakwan
Diwali Healthy Sweet

Diwali Healthy Sweet अब उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं. इसके बाद आप इसमें बादाम की कतरन डालें और अच्छी तरह से मिला दें, फिर आप मैदे के आटे की लोइयां बनाकर बेल लें. इसके बाद आप इसमें मावे का भरावन भरकर बंद कर दें. अब सांचे की मदद से गुजिया को तैयार कर लें. इसके बाद आप एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म कर लें. फिर आप इसमें गुजिया डालें और सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें.

Diwali Healthy Sweet इसके बाद आप एक दूसरी कढ़ाई में चीनी और पानी डालकर चाशनी बना लें, फिर आप इस चाशनी तैयार मावा गुजिया डालकर थोड़ी देर डुबोकर रख दें. इसके बाद आप चाशनी से सारी गुजिया निकालकर सूखने के लिए अलग रख दें. अब आपकी स्वादिष्ट मावा गुजिया बनकर तैयार हो गई हैं.

गुलाब जामुन

दिवाली हो और गुलाब जामुन की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता, गुलाब जामुन सभी को पसंद होते हैं जो कि खास मौकों पर बनाये जाते हैं. इसके लिए खोया, दूध और चीनी की आवश्यक्ता होती हैं.

सेवई

सेवई की खीर बेहद ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे लगभग हर त्योहार में बनाया जाता है. इस के लिए सेवई, दूध, गुलाब जल और बादाम की जरूरत होगी यें डिश हर उम्र के लोगों की फेवरिट होती हैं.

मालपुआ

मालपुआ को भी दिवाली पर स्पेशल डिश के तौर माना जाता हैं. मैदे और सूजी से बनने वाली यह डिश भी आप इस दिवाली पर बना सकते हैं.

खस्ता कचौड़ी

दिवाली पर मीठे के साथ कुछ नमकीन भी होना चाहिए ऐसे में कचौड़ी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं. इसके लिए मैदे और मसालों की आवश्यक्ता होगी.

https://anokhiaawaj.com/vidya-balan-vidya-balan-has-lived-with-these-3-men/

Mahindra Scorpio N :महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, लाखों यूनिट्स हो चुकी हैं बुक, जानिए फीचर्स और कीमत

Breast cancer:  इस वजह से बढ़ रहा है महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा 

Basi Roti Benefits: चेहरा चमकाने के लिए बासी रोटी है कमाल, इसके फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Sariya Cement Price: घर बनाने का सुनहरा मौका सरिया सीमेंट के रेट में आई गिरावट जानले लेटेस्ट प्राइस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments