Donkey Milk Business:- सरकारी नौकरी को मात देता यह गधी के दूध का बिजनेस, महीने की कमाई होगी अब लाखों में जाने कैसे, कई लोग ऐसे भी होते हैं जो मिट्टी को भी बेचकर पैसा कमा लेते हैं। आज हम एक ऐसे ही व्यक्ति की बात कर रहे है जो गुजरात के पाटण जिले के धीरेन सोलंकी हैं। वह एक समय में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए थे। लेकिन उनको अपनी पसंद की नौकरी नहीं मिल पाई तब उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला कर लिया। इन्होने गधी का दूध बेचने का बिजनेस शुरू कर लिया, इससे वह लाखों रुपये की कमाई करने लग गए।
गधी के दूध का बिजनेस
गाय हो या फिर भैंस इनका दूध बाजार में केवल 60 से 65 रुपये लीटर में बिक जाता है। लेकिन वही गधी का दूध 5000 रुपये से 7000 रुपये लीटर में बेचा जाता है। जिसके कारण धीरेन ने गधी के दूध का बिजनेस शुरू करने का सोच लिया। इसी काम के चलते आज धीरेन ने 2.5 करोड़ का अपना राज्य खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़े: नॉनवेज से भी ज्यादा ताकतवर और प्रोटीन से भरपूर है यह फल, इसके सेवन से बुढ़ापा भागेगा दूर
बिजनेस कैसे शुरू किया
धीरेन ने नौकरी ढूंढने के दौरान बिजनेस करने का प्लान बनाया इसके लिए धीरेन ने अपनी सारी बचत और लोन का सहारा ले लिया। जिससे पहले धीरेन ने गधी के दूध के बारे में बहुत रिसर्च कर ली। इससे उनको पता चला कि दक्षिण भारत में डंकी फार्मिंग ज्यादातर करते है। इसलिए इन्होने वहां पर जाकर जानकारी इकठ्ठा की और अपने गांव आकर 20 गधे खरीद लिए और कारोबार शुरू कर लिया और इन्होने 22 लाख की लागत से यह बिजनेस शुरु कर लिया।
यह भी पढ़े: New Maruti Ertiga: बेहद कम कीमत में मार्केट में धमाल मचाने आ गई Maruti Ertiga की 7-Seater धांसू कार
शुरू के समय में तो काम सही नही चल पाया, लेकिन इसके बाद में धीरे-धीरे यह कारोबार ने बहुत जल्द तेजी पकड़ है। गधी का दूध मार्केट रुपये की कमाई करते हैं. बता दे धीरेन गधी के दूध ना केवल दक्षिण भारत में बल्कि ऑनलाइन भी इसकी बिक्री करते हैं। इसमें केरल और कर्नाटक से इस दूध की बहुत ज्यादा मांग आती है। जिसका उपयोग कॉस्मेटिक कंपनियां भी बहुत करती है। बहुत से लोग इस गधी के दूध को सुखाकर इसका पाउडर का भी उपयोग करते हैं। बता दे इस पाउडर की कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक है।
गधी के दूध की मांग
गधी के दूध में बहुत कम फैट और बहुत ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है। जिसके साथ ही इस दूध में आम दूध के बजाय लैक्टोज भी बहुत अधिक पाया जाता है। इसके कारण इस दूध की बहुत ज्यादा मांग बनी रहती है। इसकी कम सप्लाई होने के चलते कीमत भी बहुत ज्यादा है।