Poonam Pandey का KILLER LOOK: पूनम पांडे और उर्फी जावेद दोनों ही दोनों ही ऐसा नाम है जो अपनी बोल्डनेस के लिए हर तरफ मशहूर हैं. वहीं जब दोनों एक ही महफिल में पहुंच जाएं तो ग्लैमर का डोज भी डबल हो जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला. दरअसल, शनिवार देर रात मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया था. इस अवॉर्ड इवेंट में तमाम सेलेब्स ने शिरकत की लेकिन सबसे ज्यादा लइमलाइट उर्फी जावेद और पूनम पांडे ने ही बटोरी. इस दौरान दोनों के लुक्स सामने आए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Poonam Pandey का KILLER LOOK उर्फी को दे रही मत देखिए
Poonam Pandey का KILLER LOOK
वहीं Poonam Pandey के लुक की बात करें तो वो इस दौरान ग्लिटर लुक में दिखाई दीं. पूनम पांडे ने डीप नेक और हाई स्लिट गाउन पहने हुआ था. इस रिवीलिंग ड्रेस में ये एक्ट्रेस अपनी क्लिवेज फ्लॉन्ट करती नजर आई. पूनम पांडे का इस लुक को नेटिंजस उर्फी जावेद के लुक के साथ कंपेयर कर रहे हैं.
Poonam Pandey ने इस वीडियो में इवेंट पर अपने जलवे बिखेर रही हैं. पूनम पांडे ने इस वीडियो में एक से बढ़कर एक पोज भी दिए हैं. जिसे देख लोगों की नजर नहीं हट रही. अब उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. वहीं यूजर ने इस वीडियो को शेयर के साथ लाइक किया है. लोगों ने जमकर कमैंट्स भी किए है. हॉटनेस, लुकिंग हॉट. लोगों ने ऐसे कई कमैंट्स किए हैं.

उर्फी जावेद का लुक
उर्फी जावेद के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी में गजब के बोल्ड लुक में दिखाई दीं. इस दौरान उर्फी जावेद ने ब्रालेट लुक का ब्लाउज कैरी किया था. पोजे देते वक्त उर्फी साड़ी का पल्लू संभालते दिखीं. उन्होंने नाक में नथ और झूमर पासा पहना हुआ था. बालों का उन्होंने बन बनाया. इस कार्यक्रम के दौरान उर्फी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पपराजी के साथ पोज दे रही हैं. इस दौरान सभी उर्फी को चीयर करते हैं.
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत के दिन पति-पत्नी न करें ये काम, नहीं तो टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़
Sariya Rate :जानिए 30 सितंबर 2022 सरिया का क्या है रेट
Love Tips: अगर आप भी हर किसी को करना चाहते है अपने प्यार में पागल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
Petrol Diesel Today Price :पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 30 सितंबर का ,जानिए क्या है रेट
Gold Silver Price :जानिए क्या है सोने और चांदी आपके शहर का भाव