Thursday, March 30, 2023
Homeमध्यप्रदेशDriving Without DL : क्या आपके पास भी नही है ड्राइविंग लाईसेंस?...

Driving Without DL : क्या आपके पास भी नही है ड्राइविंग लाईसेंस? तो घबराने की कोई जरूरत नही, करना होगा ये काम

Driving Without DL: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के मोटर वाहन चलाना यातायात नियमों का उल्लंघन है. मौजूदा यातायात नियमों के अनुसार, सिर्फ वही मोटर साईकिल वाहन चला सकते हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होगा. अगर कोई बिना ड्राइविंग लाइसेंस के मोटर वाहन को चलाता है तो यातायात पुलिस चालान भी काट सकती है. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस होता तो है लेकिन वह उसे वाहन के साथ यात्रा पर निकलते समय साथ लाना भूल जाते हैं. ऐसे में अगर पुलिस रोके और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहे तो क्या होगा?

Driving Without DL: ऐसी स्थिति में जब आप पुलिस को ड्राइविंग लाइसेंस दिखा नहीं पाते हैं और लाइसेंस के घर पर होने की बात कहते हैं तो आमतौर पर पुलिस यह मानकर चलती है कि आप चालान से बचने के लिए कोई बहाना भी बना रहे हैं जबकि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं है. लेकिन, आप इस परेशानी से बच सकते हैं. इसका तरीका बताने से पहले जानकारी दे दें कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइव करने पर 5 हजार रुपये तक का चालान है.

टीवी की टॉप एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari अपनी किलर अदाओं से उड़ाए फैन्स होश,देखिये फोटो

Driving Without DL
Driving Without DL

अगर आपको यह लगता है कि आप ड्राइविंग लाइसेंस को अपने साथ रखना भूल सकते हैं तो आप उसे आराम से अपने घर पर रख दें. लेकिन, ऐसा करने के लिए आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी डिजिलॉकर मोबाइल ऐप में रखी होगी, जो एक सरकारी ऐप है. सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया पर फोकस करते हुए इस ऐप को तैयार भी किया गया था.

President: महामहीम अध्यक्ष ने राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 7वें इंटरनेशनल धर्म-धर्म का किया उदघाटन

Driving Without DL: डिजिलॉकर का यह उद्देश्य होता है कि भारतीय नागरिक पेपरलेस तरीके से अपने जरूरी डॉक्यूमेंट साथ भी रख सकें. इसमें आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड कर सकते हैं. इसमें आपके डीएल की सॉफ्ट कॉपी सेव हो जाएगी. अब जब भी कोई पुलिसकर्मी आपको ड्राइव करते हुए रोके और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहे तो आप डिजिलॉकर में सेव अपनी डीएल की कॉपी दिखा सकते हैं.

ऐसा करने से आपको डीएल की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने की झंझट से छुटकारा भी मिल सकता है. आपको ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी हर समय अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी बल्कि उसकी सॉफ्ट कॉपी से ही काम भी चलता रहेगा.

Driving Without DL : क्या आपके पास भी नही है ड्राइविंग लाईसेंस? तो घबराने की कोई जरूरत नही, करना होगा ये काम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments