Dussehra 2022:-हाय फ्रेंड्स सबसे पहले तो आप सभी को दशहरे की शुभकामनाये तो चलिए जानते है इस दिन क्या करने से लाभ मिलता है –
Dussehra 2022 दशहरे का त्योहार आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. दशहरे के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था. इसलिए इसे दशहरे के साथ साथ विजयदशमी भी कहा जाता है. विजयदशमी को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन में खुशहाली, नौकरी में उन्नति और पारिवारिक समस्या दूर होती है. इसके साथ ही जीवन में तरक्की के नए द्वार खुलते हैं. आइए जानते हैं कि दशहरा पर कौन-कौन से उपाय करने चाहिए.Dussehra 2022
नौकरी में उन्नति के लिए यह कीजिए

दशहरा के दिन अपराजिता की पूजा करते हुए ‘ओम विजयायै नमः’ मंत्र का जप करते हुए 10 फल चढ़ाएं और फिर उनको प्रसाद में बांट दें. इस पूजा को आप दोपहर के समय करें. माना जाता है कि रावण को परास्त करने के लिए भगवान राम ने भी दोपहर के समय ही पूजा की थी. इसके बाद एक झाड़ू लें और शाम के समय में उसको मंदिर में दान कर दें. इस उपाय के करने से धन संबंधित समस्या खत्म होती है और नौकरी व व्यापार में उन्नति होती है.
नकारात्मक दूर करने के लिए ये कीजिये
Dussehra 2022 दशहरे के दिन रावण दहन से पहले मां दुर्गा की सहायक योगिनीं जया और विजया की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद शमी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए और मां दुर्गा की पूजा में शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से आर्थिक लाभ होता है और कार्यों में आ रही बाधा भी दूर होती है. साथ ही दशहरे के दिन पूजा घर में शमी के पेड़ की मिट्टी रखने से नकारात्मक शक्तियां भी खत्म हो जाती हैं.
हर संकट से मुक्ति के लिए-
Dussehra 2022 दशहरे के दिन रावण दहन के बाद उसकी राख को सरसों के तेल में मिलाकर घर में हर जगह छिड़क देना उत्तम माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है. हर संकट से मुक्ति के लिए सुबह के समय हनुमानजी को गुड़-चने का भोग लगाएं और शाम के समय लड्डूओं का भोग लगाएं. फिर हनुमान जी से अपनी रक्षा की प्रार्थना करें.
प्रतिस्पर्धी को हराने के लिए-
Dussehra 2022 कारोबार में उन्नति के लिए दशहरे के दिन एक नारियल लें और उसको सवा मीटर पीले कपड़े में लपेट लें. फिर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पान और मिष्ठान के साथ राम मंदिर में चढ़ा दें. ऐसा करने से व्यापार में प्रतिस्पर्धा कम हो जाती है.
Dussehra 2022 पारिवारिक समस्या दूर करने के लिए-
दशहरे के दिन से लगातार 51 दिनों तक हर रोज गाय व कुत्ते को बेसन का लड्डू खिलाए. यह काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से पारिवारिक समस्या, वैवाहिक समस्या दूर हो जाती है. लेकिन ध्यान रहे कि कुत्ते को हर रोज लड्डू खिलाए, भूले नहीं.
रावण दहन के बाद शमी के पत्ते बांटने का लाभ
दशहरे की शाम को रावण दहन के बाद शमी के वृक्ष का पूजन करने का विधान है. दशहरे के दिन शमी पेड़ की पूजा करने से मंगल होता है और ग्रह-नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है, अचानक से आने वाले आर्थिक संकट का भय समाप्त होता है. शमी के पेड़ का पूजन करने और रावण दहन के बाद इसकी पत्तियां परिवार और प्रियजनों में बांटी जाती है. इसकी पत्तियां सोने के समान मानी जाती हैं, ऐसे में दशहरे पर प्रदोषकाल में शमी वृक्ष की उपासना से आरोग्य और धन प्राप्ति का वरदान मिलता है साथ ही आर्थिक संकट दूर होता है.
शमी वृक्ष को पूजनीय माना जाता है ऐसे में विजयादशमी के दिन इसकी पत्तियां सुख, समृद्धि सौभाग्य और विजय का आशीर्वाद देती हैं, इसलिए रावण दहन के बाद इसे प्रियजनों को देकर शुभकामनाएं दी जाती है.
अगर शमी का पेड़ आपके घर पर नहीं है तो क्या किया जाए? ऐसे में कहीं दूसरी जगह जाकर भी पूजन किया जा सकता है. नवरात्रि में शमी के पत्तों से मां दुर्गा की पूजा की जाती है, साथ ही महादेव पर भी शमी के पत्ते चढ़ाए जाते हैं और रावण को महादेव को परम भक्त माना जाता है. वहीं शमी के पेड़ को न्याय के देवता शनि का प्रिय वृक्ष भी माना जाता है.
यदि आपकी सेहत हमेशा खराब रहती है या कोई बीमारी है जो आपका साथ नहीं छोड़ रही तो दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा के बाद उसकी लकड़ी काले धागे में लपेट कर गले में पहने.
यदि आपके घर में नकारात्मक शक्तियों की मौजूदगी का आभास होता है या भूत, प्रेत या अनजान शक्तियों का भय छाया रहता है तो दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा करें. इसके बाद शमी के पेड़ के काटों का हवन करें.
Today Panchang 5 अक्टूबर: दशहरा या विजयदशमी आज, शुभ पंचांग से जानें रावण दहन का मुहूर्त
MP News :MP में शिक्षित बेरोजगारो का पैदल यात्रा देवास से निकल पुष्पगिरी तक पहुंचे, जानिए डिटेल
यदि आप शनि की साढ़े साती या ढैय्या से परेशान हैं तो 40 दिनों तक शमी के पेड़ की पूजा करें, ऐसा करने से आपको शनि के कोप से मुक्ति मिल जाएगी
Dussehra 2022:-आज दसहरा है ,जानिए इस दिन क्या करने से होता है लाभ
कडी मेहनत के बाद भी भाग्य साथ नहीं दे रहा या सफलता हाथ नहीं लगती तो दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा करके उसकी कुछ पत्तियां अपने पास संभाल कर रख लें और कहीं पर भी जाएं तो इन पत्तियों को किसी रुमाल में अपने साथ लेकर जाएं.
बहुत अधिक मेहनत करने के बाद भी पर्याप्त धन को प्राप्त नहीं हो रहा तो आप दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा करके उसकी कुछ पत्तियां अपने धन रखने के स्थान पर रखें.
दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा करने के बाद चीटियों को बूरा या चीनी मिले आटे अवश्य डालने चाहिए, ऐसा करने से ऊपर आया हर संकट दूर होता है.