Tuesday, September 26, 2023
Homeलाइफस्टाइलEarrings Designs: सुन्दर लुक पाने के लिए जरूर ट्राई करे ये इयररिंग्स...

Earrings Designs: सुन्दर लुक पाने के लिए जरूर ट्राई करे ये इयररिंग्स डिज़ाइन

Earrings Designs: शादियों का सीजन आ रहा है. बेशक, आपको एक या दूसरी शादी में शामिल होना होगा। ऐसे में कई महिलाएं शादी में बेहद शालीन लुक कैरी करना पसंद नहीं करती हैं।


Earrings Designs: हालाँकि, आजकल हल्का मेकअप,हल्के वजन के कपड़े और हल्के आभूषण पहनने का फैशन है।अगर आप भी इस लुक के लिए जा रही हैं तो पहले अपनी ज्वैलरी को ध्यान से चुनें। विशेष रूप से झुमके चुनते समय,

यह भी पढ़िए –New Maruti Suzuki Swift Dzire: बाजार में आ रही मारुति और डिजायर के नए मॉडल, जाने क्या है खास


Earrings Designs: गोल झुमके

फ्रिंज ईयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के ईयरिंग्स (earrings) में आपको काफी वेरायटी मिल जाएगी। इस तरह के ईयरिंग्स को आप सलवार कमीज, साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको कलरफुल ईयररिंग्स भी मिलेंगे।

ये झुमके आपको बाजार में 100 से 250 रुपये में मिल सकते हैं। गोल चेहरे वाली महिलाओं
(ladies) पर इस तरह के झुमके बहुत अच्छे लगते हैं।

Earrings Designs: फ्रिंज स्टाइल इयररिंग्स

अगर आप वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न आउटफिट (outfit) पहनना चाहती हैं तो इसके साथ फ्रिंज स्टाइल ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

इसमें भी आपको काफी वैरायटी मिलेगी और आपको ढेर सारे कलर्स भी देखने को मिलेंगे।
इस तरह के झुमके देखने में भारी लगते हैं,

लेकिन पहनने में बहुत हल्के और कैरी (carry) करने में बहुत आसान होते हैं। इन्हें पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। यह आपको बाजार में 200 से 500 रुपए में मिल जाएगा।

Earrings Designs: लटकती बालियां

Earrings Designs

यह भी पढ़िए –Second Hand Maruti WagonR: भारतीय बाजार मे सुनहरा मौका Maruti WagonR कम कीमत में,जाने कीमत

Earrings Designs: लॉकेट ईयररिंग्स के कई डिजाइन भी आपको बाजार (market) में मिल जाएंगे। इसमें आपको हर तरह के झुमके जैसे मोती, जरकन और कुंदन मिल जाएंगे।

इन्हें आप किसी भी एथनिक वियर (ethnic wear) के साथ कैरी कर सकती हैं। सलवार कमीज के साथ इस तरह के झुमके बहुत अच्छे लगते हैं। ये झुमके आपको बाजार में 250 से 500 रुपए में मिल जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments