Tech News : Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को Wi-Fi अलायंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A146P के साथ देखा गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

साउथ कोरिया अपनी तकनीक और सबसे तेज नेटवर्क के लिए जाना जाता है स्मार्टफोंस के मामले में कोरिया उन चुनिंदा देशों में से एक है जिन्होंने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन डेवलप किए हैं। अब साउथ कोरिया की टेक कंपनी Samsung जल्द कई बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। कंपनी पहले ही Galaxy A04e और Galaxy M04 पर काम कर रही है और अब Galaxy A14 5G से जुड़ी जानकारी सामने आई है। यह स्मार्टफोन Wi-Fi अलायंस सर्टिफिकेशन साइट पर दिखा है।
सर्टिफिकेशन से संकेत मिले हैं कि यह स्मार्टफोन जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि यह सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा और इसमें कीमत कम रखने के लिए AMOLED के बजाय बड़ा LCD डिस्प्ले दिया जाएगा।Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को Wi-Fi अलायंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A146P के साथ देखा गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। नया फोन 2.4GHz और 5GHz Wi-FI को सपोर्ट करेगा और इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.0 स्किन मिल सकती है।
महीने की शुरुआत में इस स्मार्टफोन रे रेंडर्स भी सामने आए थे, जिससे इस फोन के डिजाइन और की-स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। रेंडर इमेजेस से पता चला है कि Galaxy A14 में नीचे की ओर चौड़े बेजल्स के अलावा वॉटरड्रॉप नॉच दी जाएगी। फोन में दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिया गया है।
आपको इस नए फोन में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
डिवाइस का बायां किनारा क्लीन है और इसपर कोई बटन नहीं दिया गया है। वहीं, इसमें नीचे की ओर USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ स्पीकर ग्रिल दी गई है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है। ये तीन सेंसर्स एक मॉड्यूल में नहीं दिए गए हैं और अलग-अलग रिंग्स में दिए गए हैं।
सैमसंग के नए डिवाइस से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कीमत को लेकर इसे सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन माना जा रहा है। इसे कंपनी 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच की कीमत पर उतार सकती है और इसमें बजट चिपसेट मिलने की उम्मीद की जा रही है। तो अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऊपर दिए गए इन सभी विकल्पों को अपनी विश लिस्ट में डाल सकते हैं।
Tech News : Samsung लेकर ला रहा है सबसे सस्ता 5G फोन, लिस्टिंग से सामने आए फोन के कई फीचर्स
Gold Price: सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट
MP News: MP में 3 IAS अधिकारियों सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादलें, देखिए लिस्ट
LIC New Scheme 2022 : अब रिटायरमेंट होगा मौज से भरपूर ! नहीं झेलनी पड़ेगी किल्लत भरी जिंदगी !
Vastu Tips : आप भी बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में जरूर रखें यह चीजें ,जानिए डिटेल