Wednesday, December 6, 2023
HomeऑटोमोबाइलED Raid Vivo Company Premises: मोबाइल बनाने वाली इस बड़ी कंपनी का...

ED Raid Vivo Company Premises: मोबाइल बनाने वाली इस बड़ी कंपनी का डायरेक्टर भारत छोड़कर भागा, दर्ज है मनी लॉन्ड्रिंग का केस

ED Action Against Chinese Companies: लद्दाख में चीन के अतिक्रमण के बाद भारत अब उसके प्रति सारी नरमी त्याग चुका है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बुधवार की भारत में काम कर रही चीनी कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.

ED Action Against Chinese Companies : पूर्वी लद्दाख इलाके में 2 साल पहले शुरू हुए चीनी अतिक्रमण के बाद से भारत का रुख उसके प्रति सख्त हो चुका है. अब वह उसकी किसी भी गलती को बख्शने के मूड में नहीं है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मोबाइल कंपनी Vivo (Vivo) समेत चीन की कई कंपनियों पर छापे मारे.

देश के 22 राज्यों में बने 44 ठिकानों पर हुई इस छापेमारी से चीनी कंपनियों में खलबली मच गई और कुछ डायरेक्टर भारत छोड़कर भाग गए. इस दौरान अधिकारियों ने कई कागजात अपने कब्जे में लिए और कंपनियों के काम करने के तरीकों की पूरी पड़ताल की. 

भारत छोड़कर भाग गए 2 डायरेक्टर

सूत्रों के मुताबिक, वीवो कंपनी के हिमाचल प्रदेश के सोलर प्लांट में काम करने वाले 2 चीनी डायरेक्टर ED की रेड से इतना खौफजदा हुए कि देश छोड़कर भाग गए. ईडी ने कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रखा है. ऐसे में कंपनी के डायरेक्टरों को खुद के गिरफ्तार होने का डर था. जिसे देखते हुए वे गुपचुप तरीके से अपने देश भाग गए. 

लंबे वक्त से चल रहा था गोरखधंधा

सूत्रों के मुताबिक भारत का पैसा सुनियोजित तरीके से चीन भेजने का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था. इसके लिए फर्जी दस्तावेजों के सहारे चीनी नागरिकों को भारत में काम करने वाली चीनी कंपनियों का डायरेक्टर बनाया जाता था. उसके बाद धीरे-धीरे कंपनी का पैसा अवैध तरीके से बाहर पहुंचा दिया जाता था. जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ईडी की जांच में अब तक 10 हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग की जानकारी मिल चुकी है. यानी कि इतना पैसा गलत तरीके से देश से बाहर पहुंचाया जा चुका है.

सीबीआई भी कर रही है जांच

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जांच चल रही है और अभी कई और बड़ी जानकारियां निकलकर सामने आएंगी.  सूत्रों ने कहा कि मामले में बाद में और जानकारी सामने आएगी. सीबीआई भी मामले की जांच कर रही है और अलग से प्राथमिकी दर्ज की है. ईडी के साथ ही CBI भी इस मामले की जांच कर रही है और उसने चीनी कंपनियों के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अलग से एफआईआर दर्ज की है. 

Xiaomi कंपनी पर भी हो चुकी है कार्रवाई

वहीं Vivo कंपनी ने बयान जारी कहा है कि वह मामले में जांच अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है. अफसरों को सभी आवश्यक जानकारी मुहैया करवाई जा रही है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में हम कानूनों का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

ईडी ने इससे पहले अप्रैल में चीनी कंपनी Xiaomi Technology India Private Ltd पर बड़ी कार्रवाई की थी. ED ने अवैध तरीके से पैसा बाहर भेजने के मामले में भारतीय बैंकों में पड़े 5,551.27 करोड़ रुपये जब्त कर लिए. कंपनी पर यह कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत की गई. 

https://anokhiaawaj.com/mp-news-32000-rupees-the-price-of-bars-has-come-do/

कैसे 800 रुपये कमाने वाली Nita बनी अंबानी परिवार की बहू, इस शख्स ने बदली मामूली सी लड़की की किस्मत

हवसी दरिंदे ने देखिये किस तरह,महिला से पहले दुष्कर्म किया फिर उसके गुप्तांग में तवे का मूठ डाल दिया-Rape Case

इन राशि वालों को गलती से भी नहीं पहननी चाहिए कछुआ अंगूठी,हमेशा रहेंगे परेशान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments