Sunday, March 26, 2023
HomeमनोरंजनEkta Kapoor का पॉपुलर शो नागिन 7 में नजर आएगी नागिन अवतार...

Ekta Kapoor का पॉपुलर शो नागिन 7 में नजर आएगी नागिन अवतार में नजर विनर रुबीना दिलैक देखिये वायरल तस्वीरें

Ekta Kapoor: का पॉपुलर शो NAGIN 7 में नजर आएगी मशहूर एक्ट्रेस जो लगाएगी एंटरटेनमेंट का तड़का,देखना न भूले, Ekta Kapoor का सबसे चर्चित और पॉपुलर शो जिसे लोगो को बहुत पसंद आता है आइये आपको इस शो के अगले सीजन के बारे में बताते है की कब आयेगा और कोण बनेगा इस सीरियल की अगली नागिन!

Ekta Kapoor
photo by google

एकता कपूर को मिली

Ekta Kapoor: एकता कपूर इस बार भी बिग बॉस के घर में गई थी और वहां उन्होंने कुछ एक्ट्रेसेस को वादा किया अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के लिए। जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर और सुम्बुल प्रमुख रहीं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं में से कोई एक एकता की नई नागिन बनने वाली है। इसी बीच अर्चना गौतम ने अपनी सर्प स्वरूप की तस्वीर शेयर करके सबको चौंका दिया।

Ekta Kapoor का पॉपुलर शो नागिन 7 में नजर आएगी नागिन अवतार में नजर विनर रुबीना दिलैक देखिये वायरल तस्वीरें

रुबीना दिलैक की तस्वीरें हो रही वायरल

Ekta Kapoor: हाल ही में, नागिन 7 के बारे में कई अफवाहें सामने आई हैं कि इसमें एकता कपूर किसे कास्ट करने वाली? जबकि सुम्बुल और प्रियंका जैसे नाम सोशल मीडिया पर फ्लोट कर रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें को नागिन अवतार में नजर आ रही हैं। तो लोगों को एकता की बात याद आ गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो ऐसी नागिन लाएंगी जिसके नाम की किसी को उम्मीद नहीं होगी।

Ekta Kapoor
photo by google

Ekta Kapoor: नागिन 7 के बारे में कई खबरे सामने आई हैं कि इसमें प्रियंका चाहर चौधरी और सुम्बुल तौकीर का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा खबर है कि इस बार सुधा चंद्रन इस बार भी एकता के शो में नागिन बनेंगी, जैसा कि हर बार होता है। इसके अलावा कह जा रहा है कि तेजस्वी प्रकाश भी नागिन 7 की शुरुआत में नजर आ सकती हैं और अर्चना गौतम से भी मेकर्स ने संपर्क किया है!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments