Wednesday, October 4, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Elon Musk Perfume: अभी अभी लांच हुआ 'जले हुए बालों से बने'...

Elon Musk Perfume: अभी अभी लांच हुआ ‘जले हुए बालों से बने’ परफ्यूम 4 घंटे में बिके 10 हजार बोतल इसकी कीमत सुन उड़ जायेगे आपके होश

Elon Musk Perfume: हाल ही में लांच हुआ जले हुए बालों से बना Burnt Hair परफ्यूम मात्र 4 घंटे में बिके 10 हजार बोतल इसकी कीमत सुन उड़ जायेगे आपके होश नए बिजनेस ने मचाया तहलका टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने परफ्यूम इंडस्ट्री में कदम रखा है और अपनी खुद की परफ्यूम लाइन ‘बर्न्ट हेयर’ पेश की है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलोन मस्क ने बुधवार को अपना परफ्यूम लॉन्च किया.

Elon Musk Perfume: इसकी एक परफ्यूम की कीमत करीब 100 डॉलर या 8,400 रुपये है. इसके रिलीज होने के पहले कुछ घंटों में ही दस हजार परफ्यूम की बोतलें बिक गईं. हालांकि, अगर ‘बर्न्ट हेयर’ हिंदी में मतलब निकालेंगे तो जले हुए बाल कहा जा सकता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. मस्क के मुताबिक, लोग बोरिंग कंपनी The Boring Company की वेबसाइट के जरिए परफ्यूम खरीद सकते हैं और डॉगकोइन Dogecoin से भुगतान कर सकते हैं.

Elon Musk launches new perfume called 'Burnt Hair'; Here's how much it  costs | Mint
photo by google

Elon Musk Perfume परफ्यूम की बोतलों की जमकर हो रही डिमांड

Elon Musk Perfume: एलोन मस्क ने कहा कि जले हुए बाल एक सर्वव्यापी उत्पाद है, जो दर्शाता है कि पुरुष और महिला दोनों इसका यूज कर सकते हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा कि वह देखना चाहते हैं कि अगर सभी 1 मिलियन परफ्यूम की बोतलें बेची जाती हैं तो क्या सुर्खियां बनती हैं. इसे द बोरिंग कंपनी की वेबसाइट पर द एसेंस ऑफ रिपग्नेंट डिजायर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. एक अन्य प्रोडक्ट डिटेल में लिखा, ‘ठीक वैसे ही जैसे खाने की मेज पर एक मोमबत्ती का जलना, वो भी बिना किसी मेहनत के.’ साइट पर यह भी लिखा, ‘अगर आप एयरपोर्ट पर जाते हैं तो नोटिस किए जाते हैं.’

एलोन मस्क ने बर्न हेयर परफ्यूम लॉन्च किया Elon Musk Perfume Launches Burnt Hair Perfume

एलोन मस्क नए बिजनेस में घुसकर मचाया तहलका

Elon Musk launches 'Burnt Hair' perfume, sells 10,000 bottles in 4hrs:  Check price and how to buy | Zee Business
photo by google

एलोन मस्क नए बिजनेस में घुसकर मचाया तहलका स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) ने परफ्यूम सेल्समैन को शामिल करने के लिए अपने ट्विटर बायो को भी रिवाइज्ड किया. मस्क का ट्विटर ट्रायल फिलहाल होल्ड पर है. बिजनेसमैन मस्क के ट्विटर परीक्षण में पिछले सप्ताह एक डेलावेयर अदालत ने देरी की ताकि टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने $ 44 बिलियन के अधिग्रहण को अंतिम रूप देने के लिए अधिक समय हो. मस्क लगभग तीन महीने से ट्विटर का अधिग्रहण करने के अपने समझौते से पीछे हटने का प्रयास कर रहे हैं.

LIC New Scheme 2022 : अब रिटायरमेंट होगा मौज से भरपूर ! नहीं झेलनी पड़ेगी किल्लत भरी जिंदगी !

Toyota Hyryder की बुकिंग हुई शुरू, 28kmpl के दमदार माइलेज के साथ देगी Creta को टक्कर,जानिए फीचर्स और कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments