Wednesday, June 7, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़English news channel: ताइवान में पहला अंग्रेजी न्यूज चैनल लॉन्च हुआ, ऐसे...

English news channel: ताइवान में पहला अंग्रेजी न्यूज चैनल लॉन्च हुआ, ऐसे पहुंचाएगा दुनिया तक खबर!

English news channel: चीन के तनाव का सामना कर रहे ताइवान ने अपनी बात दुनियाभर में पहुंचाने के लिए नया रास्ता खोज निकाला है।

ताइवान ने सोमवार को अपने पहले अंग्रेजी चैनल की शुरूआत कर दी है। जिसमें न्यूज, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ा कंटेट दिखाया जाएगा। खास बात ये भी है कि अमेरिकी राजनेता नैंसी पेलोसी के दौरे के बाद चीन ने खासतौर से ताइवान की ओर अपनी प्रतिक्रिया तेज कर दी थी।

ताइवान के विदेश मंत्री की दो टूक, कहा- हमें किसका स्वागत करना है ये चीन न  बताए - Taiwan foreign minister Joseph Wu bluntly said China not tell whom  we want welcome

English news channel: खास बात है कि सरकार समर्थित ‘ताइवानप्लस ने बीते साल ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर काम शुरू कर दिया था। राष्ट्रपति साई इंग-वेन(President Sai Ing-wen)भी चैनल का काफी समर्थन करती हैं। लॉन्च सेरेमनी पर उन्होंने कहा कि चैनल ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइवान की तस्वीर को बड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘ताइवान की कहानियों को दुनिया के साथ साझा किया जाना चाहिए।’

English news channel: वेन ने कहा, ‘जब दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोग ताइवान में दिलचस्पी ले रहे हैं, तो यह सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है कि हमारे पास ताइवान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने लाने के लिए एक प्लेटफॉर्म हो।’ताइवान के संस्कृति मंत्री ली युंग-ते ने कहा कि चीन की तरफ से द्वीप को लेकर की जा रही बातों का सामना करने के लिए ताइवान को तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी आवाज पूरी तरह से सुनी नहीं गई है।

चीन लगातार यह बताता है कि ताइवान चीन का हिस्सा है और कई लोग इसपर भरोसा करते हैं। आप उन्हें बताते हैं कि ऐसा नहीं है और वे पूछते हैं, क्यों?’

English news channel
English news channel

English news channel: ली ने कहा, ‘इसलिए भविष्य में हम यह बताने के लिए कि ऐसा क्यों है, हम ताइवान के अपने मीडिया का इस्तेमाल करेंगे।’ फिलहाल, यह चैनल ताइवान में ही उपलब्ध हैं, लेकिन ली का कहना है कि वह वे अगले 6 महीनों में इसे अमेरिका में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, ताइवान में पहले भी अंग्रेजी भाषी मीडिया मौजूद है। इनमें सबसे बड़ा नाम ताइपेई टाइम्स है, जिसकी शुरुआत 1999 में हुई थी।

saamudrik shaastr: उंगलियों के बनावट बता देती है आपके अमीर बनने का राज़, जानें क्या आप भी हैं लकी

Flipkart Big Dussehra Sale 2022 : इस दिन से, Flipkart पर 80% की छूट के साथ एक नई बंपर बिक्री हो रही है

TIME 100 NEXT की लिस्ट में शामिल हुए Mukesh Ambani के बेटे Akash Ambani

Beauty Tips : जानिए 5 फायदे मुल्तानी माटी और दूध के इस्तेमाल से

New Pulsar Bikes:-बजाज कंपनी ने लांच कि पल्सर बाइक्स जानिए माइलेज और कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments