Tuesday, October 3, 2023
Homeट्रेंडिंग न्यूज़Fashion Designer : 6 साल का लड़का बना फैशन डिजाइनर,पत्तों और फूलों...

Fashion Designer : 6 साल का लड़का बना फैशन डिजाइनर,पत्तों और फूलों से बनाई ड्रेसेस, उर्फी जावेद भी फेल

Fashion Designer : गाँव के लड़के ने पत्तों और फूलों से बनाई ड्रेसेस , एक्ट्रेसेस और फैशन डिज़ाइनर्स को भी दी मात, देश विदेश में फैशन शो होते है जिसमे बड़े बड़े फैशन डिज़ाइनर अपनी कला का प्रदर्शन करते है , इन डिज़ाइनर्स के बनाये ड्रेस टॉप एक्ट्रेस और मॉडल्स पहनकर रैंप वाक करती है तो सबकी नज़रे ठहर जाती है। लेकिन यहाँ तक पहुंचना और अपना टैलेंट दिखाना इतना आसान नहीं होता है। पर हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है और कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए किसी बड़े प्लेटफार्म की ज़रूरत भी नहीं होती। ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है त्रिपुरा के छोटे से गाँव में रहने वाले नील ने , इन्होने बॉलीवुड की एक्ट्रेसस की शानदार ड्रेसेज़ को काफी क्रिएटिव तरीके से जुगाड़ के सहारे रिक्रिएट किया जिसे देख कर आपको भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं होगा। सबसे बड़ी बात नील रनौत ने इन साडी ड्रेसेस को सिर्फ फूल और पत्तो से डिज़ाइन किया है।

Meet the 'village fashion influencer' who recreates celeb looks with leaves  and flowers | Lifestyle News,The Indian Express

Bhojpuri Song: ‘खोले दी केवड़िया’ गाने पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे बेडरूम में जाकर किया हॉट रोमांस, देखे वीडियो

Fashion Designer : नील इतने करामाती हैं कि कियारा आडवाणी की इस खूबसूरत ग्रीन साड़ी को उन्होंने सिर्फ पत्तों से ही बना दिया. नील रनौत का असली नाम सरबजीत सरकार है जो त्रिपुरा के एक छोटे से गांव से आते हैं. नील को सभी एक इंस्टा स्टार के तौर पर जानते हैं. नील हैं ही इतने कमाल के. वो सोशल मीडिया पर फूलों और पत्तों से कमाल की ड्रेसेस डिजाइन करते हैं. वह खुद को ‘Village fashion influencer’ बताते हैं. सरबजीत कंगना रनौत के इतने पक्के फैन है कि उन्होंने अपना नाम नील रनौत रख लिया है. नील इसलिए क्योंकि उन्हें नीला रंग बेहद पसंद है. बता दें कि, नील के इंस्टाग्राम पर हजारों की तादाद में फॉलोअर्स है.

जहां सेलेब्स बड़े डिजाइनर्स की महंगे कपड़े पहनती हैं सेम टू सेम वही डिजाइन नील फूलों और पत्तों से लेकर बनाते हैं. उनके इस ङुनर को पहचाना दिग्गज डिजाइनर अबु-जानी-संदीप खोसला ने. नील को उनके एक शो में रैंप वॉक करने का मौका भी मिला. नील की मदद करता है उनका पूरा परिवार, ड्रेस बनाने से लेकर फोटोग्राफी तक और पोज देने तक हर कदम पर उनकी फैमिली उनका साथ देती है. नील बिना किसी झिझक के पब्लिक प्लेसेस पर भी इन ड्रेसेस के साथ फोटोशूट करते दिख जाते हैं. जो भी उन्हें देखता है वो तारीफ किए बिना नहीं रुकता.

Fashion Designer : बता दें, सरबजीत, फैशन डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला के साथ भी काम कर चुके हैं. पहले तो उनके परिवारवालों को भी समझ नहीं आता था कि वो क्या कर रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पता चला कि सरबजीत का इसके बिना जीना मुश्किल है. वो फैशन से बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं. नील ने साबित कर दिखाया कि छोटे से गांव के होने के बावजूद वे कितने टैलेंटिड है और उनमें क्रिएटीविटि की कोई कमी नहीं है. उनके द्वारा बनाई गई इन होम मेड ड्रेस से कोई भी आसानी से इंप्रेस हो जाता है.

Fashion Designer

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें वायरल

आप अगर नील के इंस्टा अकाउंट को देखेंगे तो पाएंगे कि एक तरफ लाखों करोड़ों की ड्रेसेस और ज्वैलरी है. साथ ही महंगा मेकअप, फॉटोग्राफर्स और सुख सुविधा और दूसरी ओर नील हैं जिनके पास सिर्फ क्रिएटिविटी है और नेचर है. उसी नेचर की मदद लेकर नील एकदम कमाल के डिजाइंस बना देते हैं. सरबजीत सरकार ने LLB की पढ़ाई की है. लेकिन, उनका सब कुछ फैशन में ही समाया हुआ है. वे फूल पत्तियों से ऐसी ड्रेस बना लेते हैं. जिसे देखकर सब हैरान रह जाते 

वह फैशन के मामले में अभिनेत्रियों को बहुत फॉलो करते हैं. वह खुद को ‘Village fashion influencer’ बताते हैं. सरबजीत कंगना रनौत के इतने पक्के फैन है कि उन्होंने अपना नाम नील रनौत रख लिया है. नील इसलिए क्योंकि उन्हें नीला रंग बेहद पसंद है. बता दें कि, नील के इंस्टाग्राम पर हजारों की तादाद में फॉलोअर्स है.

बॉलीवुड एक्ट्रेसस को करते है कॉपी

Desi Jugaad: जले हुए काले बर्तन एवं दाग को मिटाने के लिए, आजमाए यह देसी जुगाड़

त्रिपुरा के गांव में रहने वाले नील बॉलीवुड एक्ट्रस की शानदार ड्रेसेज़ को काफी क्रिएटिव तरीके से जुगाड़ करके रीक्रिएट करते हैं. नील इतने करामाती हैं कि कियारा आडवाणी की इस खूबसूरत ग्रीन साड़ी को उन्होंने सिर्फ पत्तों से ही बना डाला. मलाइका अरोड़ा हो या अंकिता लोखंडे नील सभी तरह की ड्रेस को पत्तों, पेपर और झाड़ से बहुत अच्छे से बना लेते हैं. वो आए दिन अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. जिसे देखकर लोग बहुत प्रेरित होते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments