Sehua ke Liye Gharelu Upay: हम सभी लोगों को त्वचा से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना ही पड़ता है। कुछ लोग एक्ने, तो कुछ लोग दाग-धब्बों से परेशान रहते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को सेहुआ का भी सामना करते हैं। सेहुआ एक त्वचा स्थिति है, जिसे सिहुली के नाम से भी जाना जाता है। सेहुआ में त्वचा पर फंगल इन्फेक्शन हो जाता है, जो काफी सामान्य है। इस स्थिति में त्वचा पर फीके या सफेद रंग के धब्बे दिखाई देने लगते हैं। सेहुआ के दाग त्वचा की खूबसूरती को कम करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो कुछ सिंपल घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं।
टी ट्री ऑयल- Tea Tree Oil for Sehua

अगर आपकी त्वचा पर सेहुआ हो गया है, तो इसके लिए टी ट्री ऑयल एक बेहतरीन घरेलू उपाय साबित हो सकता है। इसके लिए आप 3-4 चम्मच टी ट्री ऑयल लें। अब इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। रोजाना ऐसा करने से आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा।
दरअसल, टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण होते हैं। ये सभी तत्व सेहुआ से लड़ने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही टी ट्री ऑयल त्वचा की झुर्रियों, महीन रेखाओं और दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है।
एलोवेरा-Aloe Vera for Sehua
एलोवेरा त्वचा से संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। एलोवेरा सेहुआ के इलाज में भी कारगर साबित हो सकता है। अगर आपकी त्वचा पर सेहुआ की स्थिति पैदा हो गई, तो आप एलोवेरा अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। अब इस जेल को अपनी उंगुली पर लें और प्रभावित स्थान पर लगाएं। हल्के हाथों से त्वचा की 5-7 मिनट तक मालिश करें। आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल को त्वचा पर दिन में 2-3 बार लगा सकते हैं।
दरअसल, एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण होते हैं। ये गुण सेहुआ को कम करने में मदद कर सकते हैं। एलोवेरा त्वचा की अन्य समस्याओं जैसे-जलन, खुजली को भी शांत करता है। साथ ही त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है।
हल्दी-Turmeric for Sehua
हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं। इसलिए हल्दी सेहुआ के इलाज में कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच हल्दी डालें। इसमें थोड़ा नींबू का रस और शहद भी डालें। अब इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं और प्रभावित स्थान पर लगाएं। 20-30 मिनट बाद त्वचा को साफ कर लें। आप इस पेस्ट को सेहुआ पर रोजाना लगा सकते हैं। इससे सेहुआ की समस्या में काफी हद तक आराम मिलेगा।
दही-Curd for Sehua
दही सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। दही का उपयोग सेहुआ का इलाज करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए आप 2-3 चम्मच दही लें। अब दही को सेहुआ या प्रभावित स्थान पर लगाएं। 30-35 मिनट बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें। रोजाना त्वचा पर दही लगाने से सेहुआ के लक्षणों में कमी देखने को मिल सकती है।
दरअसल, दही में विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं। ऐसे में ये तत्व फंगल इन्फेक्शन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
इनके अलावा लैंवेडर ऑयल, कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल और शहद भी सेहुआ के इलाज में असरदार साबित हो सकते हैं।
JIPMER Recruitment 2022 : यहाँ निकली नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों भर्ती,अंतिम तिथि 11 अगस्त
रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ किया रैंपवॉक, स्टेज पर किया कुछ ऐसा काम कि वीडियो हुआ वायरल