French Bins Ki Kheti: छोटे-मोठे काम छोड़कर करें इस फसल की खेती, घर में आएगा बम्बाट पैसा

By
On:
Follow Us

French Bins Ki Kheti:- छोटे-मोठे काम छोड़कर करें इस फसल की खेती, घर में आएगा बम्बाट पैसा, बता दे फ्रेंच बीन्स एक ऐसी फसल है। इसकी खेती करने से आपको तगड़ा लाभ मिलता है। इस बिन्स को लोग बहुत ही स्वाद के साथ खाते हैं। कई लोग इसको अपनी डाइट में भी शामिल कर देते हैं। आइए अब हम आपको इस फ्रेंच बीन्स की खेती के बारे में विस्तार से बताते है।

फ्रेंच बीन्स की खेती

बता दे फ्रेंच बीन्स एक दालदार सब्जी है इसमें कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। जिसके कारण इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड बनी रहती है। इसको अधिकतर खुगावाली, कांकाथेर, खड़गपुर जैसे कई गांवों में उगा सकते है। बता दे सब्जी में मिलने वाले पोषक तत्व शरीर के लिए बेहद फायदेमंद कहे जाते हैं।

यह भी पढ़े: MP Weather News: एमपी में जोरदार बारिश का सिलसिला आज भी जारी, भोपाल इंदौर सहित 39 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

फ्रेंच बीन्स की खेती कैसे करें

फ्रेंच बिन्स की खेती के लिए बीज की जरूरत होगी। जिसको आप आसानी से बीज की दुकान से ले सकते हैं। अब इसका बीज तैयार होने के बाद में खेत की जुताई कर लेते है और खाद डालकर आप फ्रेंच बिन्स सब्जी की खेती कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Realme 10 Pro 5G: सिर्फ 40 मिनट में चार्ज हो जाएगा कड़क कैमरा क्वालिटी वाला Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन

फ्रेंच बीन्स से कमाई

आप मार्केट में फ्रेंच बीन्स की कीमत लगभग 80 से 90 रुपये प्रति किलो से मिलती है। बता दे पांच बीघा जमीन में आप फ्रेंच बिन्स की फसल को तैयार होने में करीब 4 से 5 माह का समय लग जाता है। इसमें आपको लगभग 60 से 70 हजार रुपये खर्च करने होते हैं।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment