Wednesday, October 4, 2023
Homeधर्म-त्यौहारFriday Upay: शुक्रवार के दिन करें ये 5 आसान उपाय, सुख-समृद्धि से...

Friday Upay: शुक्रवार के दिन करें ये 5 आसान उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Friday Upay: शुक्रवार का दिन शुक्रदेव से संबंधित माना जाता है. शुक्रदेव को सुख-सौंदर्य का कारक माना जाता है. इस दिन पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ उपाय करने से जीवन में हमेशा बरकत रहती है.

शुक्रवार के उपाय: शादीशुदा जीवन में आएगी खुशहाली और मिलेगा धन प्राप्ति के  लिए आज करें ये विशेष उपाय
Friday Upay

Friday Upay  शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां को प्रसन्न रखने और उनकी कृपा पाने के लिए भक्त व्रत रखते हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से मां की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और जिन पर भी इनकी कृपा होती है उसके जीवन में कभी भी धन और वैभव की कमी नहीं होती है. शुक्रवार का दिन शु्क्र ग्रह या शुक्रदेव से भी संबंधित माना जाता है. शुक्रदेव को सुख-सौंदर्य और रोमांस का कारक माना जाता है.

Friday Upay माना जाता है कि शुक्रवार के दिन पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ कुछ खास उपाय करने से जीवन में हमेशा बरकत रहती है. शुक्र देव की कृपा से जीवन में किसी भी तरह की कमी नहीं होती है. आइए जानते हैं इन खास उपायों के बारे में.

worship this role of goddess laxmi your luck will glow - मां लक्ष्मी के इस  रूप की पूजा करने से चमक उठेगी खराब किस्मत भी
Friday Upay

Friday Upay: शुक्रवार के दिन करें ये 5 आसान उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

  • मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखना बेहद कारगर उपाय है. इस दिन शुक्र देव का खास मंत्र “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
  • माता लक्ष्मी और शुक्रदेव कभी भी गंदगी में वास नहीं करते हैं. इसलिए इनकी कृपा चाहते हैं तो अपना वातावरण शुद्ध रखें और घर में साफ-सफाई पर भी विशेष रूप से ध्यान दें.
  • शुक्रवार का दिन सफेद रंग से संबंधित होता है इसलिए इस दिन ज्यादा से ज्यादा इस रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहन कर ही पूजा पाठ करना चाहिए.
  • व्रत रखने के साथ ही इस दिन शुक्र ग्रह से संबंधित चीजों का दान करना भी शुभ रहता है. शुक्रवार के दिन सफेद रंग की चीजों का दान जैसे कि चावल, दूध, दही, आटा और मिश्री दान में दे सकते हैं. इसके अलावा शुक्रवार के दिन चींटियों और गाय को आटा खिलाने शुक्र देव की कृपा होती है.
  • भगवान विष्णु के बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है.इसलिए शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी का साथ में पूजन करना चाहिए. इससे धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है.

Health Tips: जानिये आंवला के सेवन से फायदे और नुकसान डिटेल में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments