Saturday, June 3, 2023
HomeमनोरंजनAashram की बबीता से Mirzapur की गोलू गुप्ता तक, ये हैं OTT...

Aashram की बबीता से Mirzapur की गोलू गुप्ता तक, ये हैं OTT के मेन लीड से हटकर पॉपुलर हुए किरदार

Famous Characters of Popular Web Series: इन दिनों ओटीटी का बोलबाला है. जिसकी कई वेब सीरीज तो धूम मचा ही रही है लेकिन उन सीरीज के किरदार भी रातों रात खूब पॉपुलर हो गए. इनमें आश्रम (Aashram) की बबीता से लेकर मिर्जापुर (MIrzapur) की गोलू गुप्ता तक शामिल है.

Babita in Aashram: आश्रम वेब के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीनों ही जबरदस्त हिट रहे. इस सीरीज में बॉबी देओल लीड रोल में थे जिन्होंने बाबा निराला का आइकॉनिक रोल निभाया था. लेकिन लीड रोल के अलावा इस सीरीज में कई और किरदार रहे जो पॉपुलर थे इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ ‘बबीता’ का किरदार जिसे त्रिधा चौधरी ने निभाया था. 

Aashram

Golu Gupta in Mirzapur: मिर्जापुर भी एक पॉपुलर सीरीज है जिसके दो सीजन आ चुके हैं. कालीन भैया से लेकर मुन्ना त्रिपाठी तक इस सीरीज के मेन किरदार हैं जिन्हें भारी भरकम फी भी मिल रही हैं. लेकिन इस सीरीज में गोलू गुप्ता का किरदार भी खूब पसंद किया गया जिसे श्वेता त्रिपाठी ने निभाया है. अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है.

Pradhan Ji in Panchayat: पंचायत वेब सीरीज में जीतेंद्र कुमार लीड रोल में हैं. 2 सीजन रिलीज होने के बाद अब इसके तीसरे सीजन का ऐलान भी कर दिया गया है. यूं तो इस सीरीज में कई मजेदार किरदार हैं लेकिन सचिव जी की टक्कर के निकले प्रधान जी. उन्हें भी शो में उतनी ही पॉपुलैरिटी मिली जितनी लीड किरदार सचिव जी को. 

JK in The family Man: दै फैमिली मैन सीरीज में मनोज बाजपेयी ने आइकॉनिक रोल निभाकर कहानी में जान डाल दी. लेकिन उनके साथ उनके साथी जेके के रोल की भी खूब तारीफ हुई और उन्हें खूब पसंद भी किया गया. ये किरदार एक्टर शरीब हाशमी ने निभाया है. जो अब सीजन 3 में भी नजर आएगा.

Inspector Khan in Aarya: आर्या वेब सीरीज में सुष्मिता सेन ने काफी समय के बाद एक्टिंग में वापसी की थी और सभी को चौंका दिया. लेकिन इस सीरीज में इंस्पेक्टर खान को भी उतनी ही पॉपुलैरिटी मिली जितनी सुष्मिता सेन को. इस्पेक्टर खान के रोल में विकास कुमार नजर आए थे जो पहले सीआईडी हामिद और परमाणु में नजर आ चुके हैं

Vastu Tips : घर के मेन द्वार पर लगा लें बस यह 2 पौधे, पैसों से भर जाएगा घर का भण्डार

Urfi Javed ने पहना ऐसा टॉप, सीने पर बनी जालियों से दिख रहा है सब कुछ

Mokshita Raghav Ki hot Photos : OTT पर इस एक्ट्रेस ने चलाया हॉटनेस का जादू, इंटरनेट पर मचा हंगामा…

Fine – pan Card और Aadhar Card रखने वाले ऐसे लोगों पर 1 July से लगेगा दोहरा जुर्माना

Smartphone – केवल 216 ₹ में मिल रहा है देश का सबसे सस्ते स्मार्टफोन, जबरदस्त डिस्काउंट

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments