Tuesday, December 5, 2023
Homeमध्यप्रदेशG-20 India : जी-20 समूह की अध्‍यक्षता भारत आज औपचारिक रूप से...

G-20 India : जी-20 समूह की अध्‍यक्षता भारत आज औपचारिक रूप से ग्रहण करेगा

G-20 India : भारत आज औपचारिक रूप से जी-20 समूह की अध्‍यक्षता ग्रहण करेगा। जी-20 की अध्‍यक्षता भारत के लिए बहुत बड़ा अवसर है जिससे देश को विश्‍व मंच पर प्रतिष्‍ठा मिलेगी। इस संबंध में 32 विभिन्‍न क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर देश के अलग-अलग भागों में लगभग 200 बैठकें आयोजित की जायेंगी।


G-20 India

New Rules: ATM यूजर्स को पैसे की पड़ सकती है किल्लतों का सामना, जानिए पूरा मामला

G-20 India : जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करने अवसर पर देशभर में जी-20 के प्रतीक चिह्न के साथ सौ स्‍मारकों पर रोशनी करने सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Singrauli News: सांसद एवं कलेक्टर ने सजहर घाटी का किये अवलोकन करते हुए कहा जल्द काम शुरू हो सके

G-20 India : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत का जी-20 एजेंडा समावेशी, महत्‍वाकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्‍मुखी होगा। आज कई समाचार पत्रों में प्रकाशित संक्षिप्‍त लेख में श्री मोदी ने कहा है कि भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा और एक पृथ्‍वी, एक परिवार, एक भविष्‍य की भावना को साकार करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह मानवीय परिस्थितियों में हाल के बदलावों को भी दर्शाता है।


G-20 India

बाली शिखर सम्‍मेलन के समापन सत्र को सम्‍बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा था कि जी-20 का एजेंडा समावेशी, महत्‍वाकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्‍मुखी होगा।

G-20 India : जी-20 की अध्‍यक्षता ग्रहण करना हर भारतीय के लिए एक गर्व का अवसर है। हम अपने देश के विभिन्‍न शहरों और राज्‍यों में जी 20 की बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुतता, विवि‍धता, समावेशी परंपराओं और सांस्‍कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा। हमारी कामना है कि आप सभी मदर और डेमोक्रेसी भारत में अद्वितीय उत्‍सव में सहभागी होंगे। साथ मिलकर हम जी 20 समूह को व‍ैश्विक बदलाव का कैटलिस्‍ट बनाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments