Gadar: रिलीज होते ही सिनेमाघरों को किया था आग के हवाले, इस फिल्म ने रील में ही नहीं रियल लाइफ में भी मचाया था तांडव बॉलीवुड के मशहूर फिल्मी सितारे 22 सालों के बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में गर्दा उड़ाने आ रहे है। अमीषा पटेल के साथ सनी देओल एक बार फिर गदर 2 लेकर आ रहे। सनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं तो वहीं इनके चाहने वाले भी इसकी रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म ने रचा अपना एक अलग इतिहास

Gadar: फिल्म है ही इतनी खास. जो सिर्फ इतिहास पर बेस्ड नहीं है बल्कि इस फिल्म ने अपना खुद का एक इतिहास रच डाला था. 2001 में जब ये रिलीज हुई इस फिल्म ने नाम के अनुसार ही खूब गदर मचाया था जिसके चर्चे आज भी किये जाते है। .
भारत पाकिस्तान बटवारे पर आधारित थी फिल्म
Gadar: गदर फिल्म भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान की कहानी थी…लिहाजा उस वक्त हिंदू-मुस्लिम का एंगल आना लाजिमी भी था. लेकिन उस वक्त किसी ने ये खबर फैला दी थी की ये फिल्म गदर एक गैर मुस्लिम मूवी है लिहाजा लोगों ने खासतौर से मुसलमानों के दिलों में उस वक्त एक अलग सी भावना जागी थी. उस वक्त इस फिल्म में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी खूब गदर देखने को मिला था।
Gadar: रिलीज होते ही सिनेमाघरों में फिल्म ने रील में ही नहीं रियल लाइफ में भी मचाया था तांडव जानिए डिटेल
उस वक्त कई थियेटरों में लगा दी थी आग
Gadar: इस फिल्म के दौरान एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि उस समय माहौल इतना ख़राब हो गया था की कई थियेटर्स को आग के हवाले कर दिया गया। खासतौर से भोपाल और हैदराबाद से ये बड़ी खबरें सामने आई थीं. इतना ही नहीं लंदन में तो पर्दे पर कांच की बोतलें तक फेंकी गई जिसके बाद वहां कांच के सामान को थियेटर्स में लाने से बैन कर दिया गया था.
एक दिन में 8-8 शोज हुआ करते थे.

Gadar: उस वक्त की भयानक स्थिति ये थी कि थियेटर्स के बाहर स्पेशल फोर्स बल की तैनाती करनी पड़ी थी. हर 6-6 घंटे में उनकी ड्यूटी चेंज की जाती थी। क्योंकि सभी सिनेमाघरों में दिन में 8-8 शोज हुआ करते थे. खैर इतना सब होने के बावजूद फैंस में इस फिल्म को लेकर गजब का क्रेज था जो आज तक बरकरार है. फिलहाल गदर 2 की रिलीज डेट तो अनाउंस नहीं की गई है लेकिन आगे की कहानी जानने के लिए हर कोई बेक़रार है।