Wednesday, March 29, 2023
Homeलाइफस्टाइलGlowing skin: रात में अपनाएं ये देसी नुस्खा…सुबह हर कोई पूछेगा दमकती...

Glowing skin: रात में अपनाएं ये देसी नुस्खा…सुबह हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

चाहता है। लेकिन ये चाहत हर किसी की पूरी नहीं होती। लोग महंगे-महंगे क्रीम पाउडर लगाकर चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं, लेकिन एक वक्त के बाद यह चीजें अपना असर खो देती हैं, लिहाजा चेहरे पहले से भी खराब होने लगता है। चेहरे पर नेचुरली तरीके से ग्लो लाने में एक घरेलू नुस्खा आपकी मदद कर सकता है। यह नुस्खा नींबू, एलोवेरा, हल्दी और नारियल तेल से तैयार होता है।

Ashram Flyover: आश्रम फ्लाईओवर खुलेगा आज केजरीवाल ने किया उद्घाटन, दिल्ली NCR वालो का कितना फ़ायदा, देखे ख़ास रिपोर्ट

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हैं नींबू-नारियल तेल, एलोवेरा, हल्दी

आपकी 12 अच्छी आदतें 40 के बाद भी रखेंगी स्किन को जवां -  tips-to-look-younger-after-the-age-of-40 - Nari Punjab Kesari

Glowing skin


Glowing skin नींबू स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन बी भी होता है। इसमें पाए जाने वाले एसिड चेहरे की रंगत बदलने में लाभकारी हैं। इसके यूज से दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं। वहीं एलोवेरा भी स्किन के लिए लाभकारी है, जो चेहरे पर चमक लाता है। हल्दी और नारियल तेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और तत्व चेहरे की कई समस्याएं दूर करते है।

एलोवेरा, हल्दी, नींबू और नारियल तेल से तैयार किए जाने वाले नुस्खा कुछ ही दिनों में चेहरे को चमकदार बना सकता है। नीचे जानिए इस नुस्खा को बनाने की विधि और इसे लगाने का सही समय।

Glowing skin फेस पैक के लिए सामान

  • एक पीस- एलोवेरा
  • आधा चम्मच- हल्दी
  • नींबू- एक
  • नारियल तेल- एक चम्मच

Glowing skin ग्लोइंग स्किन के लिए देसी नुस्खा ऐसे करें तैयार

Holi Special Offer: ग्राहकों के लिए हाल ही में लॉन्च हुआ 6GB रैम वाला लावा ब्लेज़ 5जी स्मार्टफोन, जानिए ऑफर

  1. देसी एलोवेरा को लाकर काट लीजिए।
  2. इसे बीच से फाड़कर दो भागों में बांटिए।
  3. फिर चम्मच से इसका गूदा निकाल लीजिए।
  4. इस गूदे को एक कटोरी में डाल दीजिए।
  5. फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी मिक्स करें।
  6. इसके बाद आधा नींबू निचोड़ देना है।
  7. एक चम्मच नारियल तेल डालना है।
  8. फिर इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें।
  9. फिस इसे मिक्स में डालकर अच्छी तरह पीस लें।
  10. इस तरह आपका फेस पैक रेडी हो जाएगा।

कब लगाएं फेस पैक

इस फेस पैक को एक दिन छोड़कर लगना है। इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। फिर 5 मिनट मसाज करें। फिर जब ये सूख जाए तो चेहरे को सादे पानी से धो लें। इससे खोया हुआ निखार वापस आता है और कुछ ही दिनों में रंगत बदल सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments