Tuesday, December 5, 2023
Homeलाइफस्टाइलGlowing Skin: पपीते से केवल 10 मिनट में पाएं पार्लर जैसी ग्लोइंग...

Glowing Skin: पपीते से केवल 10 मिनट में पाएं पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन, इस तरह करें इस्तेमाल

Glowing Skin आज हम आपके लिए पपीता पेस मास्क लेकर आए हैं। पपीते में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिनकी मदद से आपकी स्किन की डीप सफाई होती है। आज हम आपको बताएँगे पपीते से केवल 10 मिनट में पाएं पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन, इस तरह करें इस्तेमाल आइये जानते है इस्तेमाल करने के तरीके बारे में

चेहरा चमकाने के काम भी आता है पपीता, ऐसे करें उपयोग - papaya is also help  in glowing face
Glowing Skin

Glowing Skin: पपीता एक ऐसा फल है जोकि आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए बहुत फयदेमंद होता है। इसलिए आज हम आपके लिए पपीता पेस मास्क लेकर आए हैं। पपीते में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिनकी मदद से आपकी स्किन की डीप सफाई होती है।

Beauty Tips| पपीते के फैस पैक से चेहरे को बनाएं बेदाग और पाएं गजब का निखार
Glowing Skin

इसके साथ ही इसके उपयोग से आपके चेहरे के सारे दाग-धब्बे भी कम हो जाते हैं। जिससे आपकी त्वचा में जादुई निखार आता है, तो चलिए जानते हैं पपीता पेस मास्क (How To Make Papaya Face Mask) बनाने की विधि-

Glowing Skin पपीता पेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

4 चम्मच पपीते का गूदा
2 चम्मच बेसन
जरूरत पड़ने पर पानी

Skin Care Tips: मुल्तानी मिट्टी से हटाए चेहरे के जिद्दी ब्लैकहेड्स , मात्र 10 मिनट में पाएं निखार

Monalisa अपने कातिलाना लुक से ढाया कहर, तस्वीरें देख फैन्स में मचा बवाल

पपीता पेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Papaya Face Mask)

पपीता पेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें।

फिर आप इसमें बेसन और पपीते के गूदा डालें.

इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला दें।

अगर ये पेस्ट आपको गाढ़ा लगे तो आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें।

अब आपका पपीता पेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है।

फिर आप इसको लगाने से पहले फेस को धोकर साफ कर लें।

इसके बाद आप फेस को पौंछकर सुखा लें।

फिर आप फेस मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।

इसके बाद आप इसको करीब 8 से 10 मिनट तक लगाकर सुखाएं।

फिर आप साधारण पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।

इसके बाद आप पेस पर कोई क्रीम जरूर अप्लाई करें।

https://anokhiaawaj.com/monalisa-wreaked-havoc-with-her-killer-look-fans-c/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments