Tuesday, May 30, 2023
Homeओल्ड इज गोल्डGold Price Today: July के पहले ही दिन सस्ता हुआ सोना, जानिए...

Gold Price Today: July के पहले ही दिन सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत

Gold Price Today अगर आप महीने के पहले ही दिन सोने-चांदी की खरीददारी की योजना बनाने जा रहे हैं तो हम आपको सोने-चांदी की कीमत बताने जा रहे हैं.

सोने-चांदी (Gold Silvar Price Today) के दामों में पिछले हफ्ते से कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही शादी-विवाह के सीजन के चलते सराफा बाजार में सोने-चांदी की जमकर खरीददारी की जा रही है.

ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो हम आपको सोने-चांदी के दामों की जानकारी बताने जा रहे हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानि 1 जुलाई को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के एक ग्राम की कीमत 4,763 रुपए हैं, जबकि कल यह कीमत 4,773 रुपए थी, यानि कीमत 10 रुपए कम हुई है. 

Gold Price Today

सोने के दाम में आई कमी

22 कैरेट सोने के 8 ग्राम के दाम 38,104 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल यह कीमत 38,184 रुपए थी, यानि दामों में 80 रुपए की कमी आई है. वहीं 24 कैरेट सोने के एक ग्राम की कीमत 5,001 रुपए हैं, जबकि कल यह दाम 5,012 थी, यानि दामों में 11 रुपए कम हुए हैं. इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम की कीमत 40,008 रुपए हैं, जबकि कल यह कीमत 40,096 रुपए थी, यानि दामों में 88 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है. 

चांदी के दामों में गिरावट

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में आज 65,200 रुपये प्रति किलोग्राम रहेगी, जबकि कल यह कीमत 65,300 रुपए थी, इस तरह चांदी के दामों में भी 100 रुपए की कमी हुई है. वहीं चांदी के एक ग्राम की कीमत 65.2 रुपए हैं, जबकि कल यह कीमत 65.3 रुपए थी, यानि दामों में 0.1 की कमी दर्ज की गई है. 

क्या होता है 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

22 और 24 कैरेट सोने में भी अंतर होता है. 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं

Dark Lipstick Tips – डार्क लिपस्टिक देता है बोल्‍ड लुक, जानें इसे अप्‍लाई करने का सही तरीका

Angha Bhonsle – इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं ‘अनुपमा’ की मशहूर एक्ट्रेस, कृष्ण की भक्ति सेवा में लीन है।

Kia Sonet SUV – इस लग्जरी एसयूवी में मिलेगा सनरूफ का मजा, आज ही घर लाएं सिर्फ 15 हजार

India Luxury Trains – भारत में 9 लग्जरी ट्रेनें, जिनके आगे फाइव स्टार होटल फेल

Anand Mahindra – आनंद महिंद्रा से ट्विटर यूजर ने पूछा- ‘आपने Scorpio-N नाम क्यों रखा?’,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments