Gold price today: 24 कैरट की सोने चांदी के चढ़ते दामों में अचानक आई गिरावट, जानिए आज का भाव त्योहारों का सीजन एकबार फिर से शरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
Gold price today: 24 कैरट की सोने चांदी के चढ़ते दामों में अचानक आई गिरावट
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी कीमत में गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल सोना फिलहाल 51600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 53400 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5600 और चांदी 26500 रुपये सस्ता मिल रही है।
बुधवार को सोना 208 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50553 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 9 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50761 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
14 से 24 कैरेट सोना का आज का ताजा भाव-

Gold price today: इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 208 रुपया सस्ता होकर 50553 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 207 रुपया सस्ता होकर 50351 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 190 रुपया सस्ता होकर 46307 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 156 रुपया सस्ता होकर 37915 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 121 रुपये सस्ता होकर 29574 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत Silver Price
वहीं चांदी 300 रुपये सस्ता होकर 53396 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 333 रुपये महंगा होकर 53696 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
Palak Tiwari :-पलक तिवारी का लुक देखकर सब हो गए दीवाने, जानिए डिटेल
SBI Fastag A/C बैलेंस जानने के लिए 1 SMS से तुरंत पाए सारी जानकारी
Fitness Tips: पुरुष अच्छी सेहत और फिटनेस के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, जानिए विस्तार से