Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलGoogle Maps ने भारत में लॉन्च की स्ट्रीट व्यू सर्विस, इन 10...

Google Maps ने भारत में लॉन्च की स्ट्रीट व्यू सर्विस, इन 10 शहरों में मिलेगी सुविधा

Google ने स्ट्रीट व्यू सर्विस (Street View Service) को भारत में गूगल मैप्स (Google Maps) पर शुरू कर दी है. बुधवार को कंपनी ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की.

Google ने स्ट्रीट व्यू सर्विस (Street View Service) को भारत में गूगल मैप्स (Google Maps) पर शुरू कर दी है. बुधवार को कंपनी ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की. कंपनी के एक कार्यकारी ने बुधवार को कहा कि गूगल मैप्स ने टेक महिंद्रा और जेनेसिस के साथ साझेदारी में भारत के 10 शहरों में अपनी स्ट्रीट व्यू सेवा शुरू की है. इस सर्विस को साल के अंत तक 50 शहरों तक विस्तार करने की योजना है

Google Maps

और टेक महिंद्रा से लाइसेंस प्राप्त फ्रेश इमेजरी प्रदान करेगी. कंपनी ने अपने स्ट्रीट व्यू फीचर के लिए पूरी तरह से लोकल पार्टनर्स द्वारा इकट्ठा किए गए डेटा का उपयोग किया है.

स्ट्रीट व्यू फीचर का उपयोग करने के लिए, भारत में उपयोगकर्ता अपने फोन या कंप्यूटर पर गूगल मैप्स खोल सकते हैं, 10 शहरों में से किसी में भी सड़क को ज़ूम इन कर सकते हैं. यूजर्स उस क्षेत्र को जूम कर सकते हैं जिसे वे देखना चाहते हैं. कंपनी का कहना है कि स्ट्रीट व्यू लोकल कैफे और कल्चरल हॉटस्पॉट से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा.

दिल्ली, मुंबई समेत इन 10 शहरों में मिलेगी सुविधा

गूगल के अनुसार स्ट्रीट व्यू सर्विस जिन 10 शहरों में मिल रही है वे हैं बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर. Google ने बुधवार को कहा, यह सेवा इस साल के अंत तक 50 भारतीय शहरों में उपलब्ध होगी.

Automobile News: जल्द ही लॉन्च होने वाला है VivoY02s की दमदार स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू लूक व शानदार फीचर्स

Hero Super Splendor: जल्द लांच होने वाला है अपने नये अवतार में, मिला रहा इसमें BS6 वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन

Gold Price Update:क्या है आज मार्केट में सोने और चांदी का भाव, नया रेट

Nora Fatehi:नोरा फतेही ने पहनी ऐसी साड़ी कि फैंस , बोले इस से खूबसूरत कोई नहीं

Side Effects of Ghee: ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं घी, शरीर के लिए साबित हो सकता है जहर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments