Sunday, March 26, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़GAS CYLINDER से मिला छुटकारा; अब बेहतरीन कूकर से झटपट बन जाएगा...

GAS CYLINDER से मिला छुटकारा; अब बेहतरीन कूकर से झटपट बन जाएगा खाना, अभी घर ले आए!

Gas Cylinder : अगर आप भी अपने घर से दूर रहते हैं और ऐसी डिवाइस की तलाश में हैं जिससे आप बिना ज्यादा समय खर्च किए आसानी से खाना बना सकें तो आज हम आपको ऐसे ही एक कुकर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह एक मल्टी टास्किंग कुकर है।केंट कंपनी का यह मल्टी कुकर 800 वॉट की हाई-पावर मोटर के साथ आता है। इसमें आप खाना अलग-अलग तरह से बना सकते हैं जैसे भाप में या उबालकर। इस कुकर में आप इडली बनाना, अंडे उबालना, नूडल्स और मोमोज बनाना जैसे कई काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें मसाला चाय और स्टीम सब्जियां भी बना सकते हैं। इस कुकर की एक और खास बात यह है कि आप अलग-अलग मोड में आराम से खाना बना सकते हैं। इस कुकर में आप बहुत ही कम समय में बहुत अच्छा खाना जल्दी और आसानी से बना सकते हैं।

गैस का टंकी गोल ही क्यों होता है? - Quora

GAS CYLINDER

केंट का यह मल्टी कुकर बहुत ही कॉम्पैक्ट है और इस वजह से इस कुकर को कहीं भी ले जाना या ले जाना बहुत आसान है। इस कुकर का डिजाइन ज्वाइंटलेस है और इस वजह से इसे धोना और साफ करना बहुत आसान है। इससे इस कुकर का रखरखाव बहुत आसान हो जाता है। यह कुकर घर से बाहर रहने वाले छात्रों और कुंवारे लोगों के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि इसमें न तो ज्यादा मेहनत लगती है और न ही खाना बनाने में ज्यादा समय लगता है।

इसके साथ ही खाना बनाते समय आपको सुरक्षा भी मिलती है क्योंकि इसमें कूल-टच हैंडल और ऑटो टर्न-ऑफ की सुविधा है। यह पोर्टेबल किचन अप्लायंसेज एक पारदर्शी ढक्कन और एक लाइट इंडिकेटर के साथ आता है जिससे आपको पता चल जाता है कि खाना कब पक रहा है।

सुबह जल्दी उठने से मिलते है ये चमत्कारी फायदे, जानिए

SHARE MARKET : ये 4 स्‍टॉक में करें निवेश; 1 साल में बेहतर रिटर्न की उम्मीद 

Monkeypox Guidelines: अगर आपके शरीर पर दिखने लगे यह लक्षण तो ना करे नजरअंदाज, हो सकता है जान लेवा बीमारी मंकीपॉक्स का खतरा

स्मार्ट फोन – 64MP कैमरा के साथ Redmi K50i और Redmi Buds 3 Lite TWS लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

VASTU TIPS: वास्तु के अनुसार सफलता के राह में बाधा बनती है बेडरूम में रखी ये वस्तुए, आज ही फेके इन्हें घर के बहार…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments