Thursday, March 30, 2023
Homeलाइफस्टाइलHair Care: ड्राई शैंपू से हो सकते है कई नुकसान, आप भी...

Hair Care: ड्राई शैंपू से हो सकते है कई नुकसान, आप भी करते हैं रोजाना इस्तेमाल तो, करे बदलाव

Hair Care: आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास समय की कमी है, बाजार में हर दिन नए उत्पाद आ रहे हैं जो हमारी ऊर्जा और समय बचाने का काम करते हैं. वहीं आजकल ज्यादातर लोग ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। ड्राई शैम्पू एक स्प्रे की तरह होता है, जिसे लगाने से बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाती है। आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल के लिए पानी की जरूरत नहीं होती है इसलिए यह लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन ड्राई शैम्पू के फायदे से ज्यादा इसके नुकसान आपको परेशान करते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि ड्राई शैम्पू के क्या नुकसान हैं। आइए जानते हैं।

Hair Care

स्कैल्प गंदी हो जाती है (Scalp gets dirty):
ड्राई शैम्पू के हिस्से बालों से ही चिपक जाते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्कैल्प गंदी रहेगी और खुजली की समस्या हो सकती है। ड्राई शैम्पू लगाने के कुछ घंटों के बाद, अगले दिन आपको बालों पर डैंड्रफ या पाउडर जैसी परत दिखाई दे सकती है जो बालों के लिए हानिकारक हो सकती है।

स्कैल्प की खुजली (Itchy Scalp):
बालों में बाउंस दिखाने के लिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हर चीज के अपने फायदे और नुकसान भी होते हैं। ड्राई शैम्पू लगाने के बाद यह पाउडर के रूप में बदल जाता है। जिससे स्कैल्प में खुजली और जलन की समस्या हो सकती है।

बाल गिरने की समस्या (Hair Fall Problem):
ड्राई शैंपू में मौजूद केमिकल प्राकृतिक सीबम को सोख लेते हैं, जिससे स्कैल्प में लालिमा की समस्या हो सकती है। ड्राई शैम्पू में कई हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं। जिससे बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है।

डैंड्रफ की समस्या (Dandruff problem):
बालों में ड्राई शैम्पू के कण रह जाते हैं। जिससे बालों में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। ड्राई शैम्पू के इस्तेमाल से बालों में रूखापन आ सकता है। ड्राई शैंपू से भी स्कैल्प में इंफेक्शन हो सकता है।

Automobile News: जल्द ही लॉन्च होने वाला है VivoY02s की दमदार स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू लूक व शानदार फीचर्स

Hero Super Splendor: जल्द लांच होने वाला है अपने नये अवतार में, मिला रहा इसमें BS6 वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन

Gold Price Update:क्या है आज मार्केट में सोने और चांदी का भाव, नया रेट

Nora Fatehi:नोरा फतेही ने पहनी ऐसी साड़ी कि फैंस , बोले इस से खूबसूरत कोई नहीं

Side Effects of Ghee: ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं घी, शरीर के लिए साबित हो सकता है जहर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments