Wednesday, September 27, 2023
Homeलाइफस्टाइलHair care: कैमिकल वाले हेयर कलर करने से लगता है डर, तो...

Hair care: कैमिकल वाले हेयर कलर करने से लगता है डर, तो लगाए कॉफी से बना नेचुरल कलर

Hair care: आजकल वो समय नहीं रहा जब 50 की उम्र पार करने के बाद बाल सफेद होने लगते थे। अब तो कई युवाओं में युवावस्था की दहलीज पर कदम रखते ही बालों में हेयर कलर कराने की जरूरत महसूस होने लगती है। और जब बात बालों पर कलर कराने की आती है तो इसके साइडइफेक्ट सभी के मन में संशय पैदा कर देते है। क्यूंकि भले ही इससे बाल काले और खूबसूरत नजर आए, लेकिन इससे होने वाले साइड इफेक्टस को भी नकारा नहीं जा सकता। दरअसल हेयर डाई या हेयर कलर में हैवी केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जिससे बालों नुक़सान पहुंचता है।

Color Your Hair Naturally- नैचुरली बालों को कैसे कलर करे | 100 % Natural  Brown Color With Henna - YouTube
Hair care

Hair care: लेकिन अगर आप अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए बालों पर केमिकल युक्त हेयर डाई नहीं लगाना चाहते हैं, तो आप एक होममेड हेयर डाई आज़मा सकती हैं, जो पूरी तरह से केमिकल मुक्त है। इसे बनाने के लिए आपको जो चीजें चाहिए वो आपके घर में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। जी हां, इसके लिए आपको सिर्फ़ कॉफ़ी, कंडीशनर और पानी की ज़रूरत पड़ेगी।

Hair care इससे आपके बालों को नैचुरली डार्क ब्राउन कलर भी मिल जाएगा और बालों को किसी तरह का नुक़सान भी नहीं पहुंचेगा। तो आइए जानते है कि कॉफी का हेयर मास्क कैसे तैयार किया जाता है।

घरपर बालों को BROWN Colour कीजिये बस 2 चिजोसे | 100 % Naturally Brown Hair  Colour at Home - YouT… | Natural brown hair, Homemade hair color, Homemade  hair products

Liver Health: क्यों होती है लिवर में जलन? जानते हैं इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

Hair care: इस तरह बनाए कॉफी से नेचुरल कलर

इस तरह बनाए कॉफी से नेचुरल कलर सामग्री 2 छोटा चम्मच ऑर्गेनिक कॉफ़ी पाउडर 2 छोटे चम्मच कंडीशनर आधा ग्लास पानी

Hair care विधि

सबसे पहले एक पैन में पानी डालें और उसे फ़्लेम पर रख दें। फिर इसमें कॉफ़ी पाउडर डालकर कुछ देर के लिए पका लें। पकने के बाद फ़्लेम बंद कर दें और कॉफ़ी को ठंडा होने दें।

लगाने का तरीका

Hair care इस कॉफ़ी हेयर डाई के इस्तेमाल से पहले बालों को शैम्पू करना ना भूलें। फिर बालों में जो एक्सट्रा पानी हो उसे निचोड़कर निकाल दें और फिर हल्के हाथों से कॉफ़ी हेयर डाई को अपने सिर के सभी हिस्सों और बालों में अच्छी तरह से लगाएं। बल्कि आप इसके लिए किसी चौड़े दांतोंवाली कंघी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जब बालों में ये कॉफी का पानी अच्छे से लग जाए तो बालों का बन बनाकर उसे पिन की मदद से टाइट बांध दें। क़रीब 20 से 30 मिनट बाद जब यह कंडीशनर सूख कर कड़ा हो जाए, तब बालों को ठंडे पानी से धो दें।

इसके बाद एक बाउल में अपने बालों की ज़ोरूरत के हिसाब से कंडीशनर लें और उसे उबले हुए कॉफ़ी वाले पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला दें। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे और घने हों, तो उसके हिसाब से कॉफ़ी और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यानि इस बात का ध्यान रहें कि पूरे बालों में कॉफी का ये पानी अच्छे से लगाया जाए।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म, जानिए कब आयेंगी किस्त

कब तक चलेगा ये हेयर कलर

केमिकल मुक्त यह हेयर डाई एक सप्ताह या उससे कम समय के लिए ही आपके बालों पर टिकेगी। हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप सप्ताह में कितनी बार शैम्पू करती हैं। लेकिन ध्यान रहें यह हेयर डाई सिर्फ़ सफ़ेद बालों पर ही लगाएं। और इसे पूरे बालों में लगाने से पहले थोड़ा-सा पैच टेस्ट ज़रूर करें। अगर आपको कॉफ़ी से एलर्जी है तो इस हेयर डाई का इस्तेमाल ना करें।

कॉफी को बालों में लगाने के अन्य फायदे

– हमारे शरीर में पाया जाने वाला फोस्फोडिस्ट्रेस बालों को कमजोर करता है, लेकिन कॉफी इस एंजाइम को बढ़ने से रोकता और बालों तक पोषक तत्व पहुंचता है।

– कॉफी में जो कैफीन मौजूद होता है वो बालों की ग्रोथ बढ़ता है और उन्हें मजबूती प्रदान करता है।

– कॉफी को स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है।

– यह हमारे बालों के मॉइश्चर को बरकरार रखता है और बेजान बालों में ज़ान लाता है।

– जिनके बाल ड्राई रहते है उनके लिए कॉफी का इस्तेमाल किसी वरदान से कम नहीं है।

https://anokhiaawaj.com/malaika-arora-malaika-arora-has-crossed-all-limits/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments