Wednesday, October 4, 2023
Homeलाइफस्टाइलHair care : बालों की हर प्रॉब्लम का इलाज हैं ये हेयर...

Hair care : बालों की हर प्रॉब्लम का इलाज हैं ये हेयर मास्क, एक बार में दिखेगा फर्क

Hair care : मॉनसून का मौसम जल्द ही दस्तक देने वाला है और इसमें बालों को अधिक नुकसान झेलना पड़ता है. मौसम में मौजूद नमी और गंदगी के जमने की वजह से स्कैल्प में डैंड्रफ ( Dandruff ) बनने लगता है और धीरे-धीरे हेयर फॉल की सिचुएशन बन जाती है. इस मौसम में नमी के साथ-साथ एक्सट्रा ऑयल भी बालों में नजर आने लगता है. इसे अगर कंट्रोल न किया जाए, तो बालों ( Hair care ) की प्रॉब्लम्स इन्हें ज्यादा प्रभावित करने लगती हैं. मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा आप घरेलू नुस्खे अपनाकर भी बालों की केयर कर सकते हैं. देखभाल में हेयर मास्क को ट्राई करना बेस्ट रहता है, क्योंकि ये बालों की कंडीशनिंग करके उन्हें मजबूत बनाता है.

आप घर में मौजूद चीजों से हेयर मास्क बना सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेस्ट रिजल्ट दे सकते हैं. खास बात है कि इन्हें बनाना भी काफी आसान है. जानें इनके बारे में…

Hair care

केला और शहद

शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को अंदर से रिपेयर करके उन्हें मजबूत बनाते हैं. वहीं केले में मौजूद पोषक तत्व जैसे पोटेशियम, विटामिन बी-6, मैग्नीशियम सिर्फ सेहत ही नहीं बालों के लिए भी लाभकारी होते हैं. एक बर्तन में एक केले को मैश करें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को थोड़ी देर साइड में रख दें और फिर बालों में हाथों से लगाएं. करीब आधे घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें. इसे लगाने के बाद आप एक बार में फर्क देख पाएंग

मॉनसून का मौसम जल्द ही दस्तक देने वाला है और इसमें बालों को अधिक नुकसान झेलना पड़ता है. मौसम में मौजूद नमी और गंदगी के जमने की वजह से स्कैल्प में डैंड्रफ ( Dandruff ) बनने लगता है और धीरे-धीरे हेयर फॉल की सिचुएशन बन जाती है. इस मौसम में नमी के साथ-साथ एक्सट्रा ऑयल भी बालों में नजर आने लगता है. इसे अगर कंट्रोल न किया जाए, तो बालों ( Hair care ) की प्रॉब्लम्स इन्हें ज्यादा प्रभावित करने लगती हैं. मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा आप घरेलू नुस्खे अपनाकर भी बालों की केयर कर सकते हैं. देखभाल में हेयर मास्क को ट्राई करना बेस्ट रहता है, क्योंकि ये बालों की कंडीशनिंग करके उन्हें मजबूत बनाता है

आप घर में मौजूद चीजों से हेयर मास्क बना सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेस्ट रिजल्ट दे सकते हैं. खास बात है कि इन्हें बनाना भी काफी आसान है. जानें इनके बारे में…

केला और शहद

शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को अंदर से रिपेयर करके उन्हें मजबूत बनाते हैं. वहीं केले में मौजूद पोषक तत्व जैसे पोटेशियम, विटामिन बी-6, मैग्नीशियम सिर्फ सेहत ही नहीं बालों के लिए भी लाभकारी होते हैं. एक बर्तन में एक केले को मैश करें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को थोड़ी देर साइड में रख दें और फिर बालों में हाथों से लगाएं. करीब आधे घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें. इसे लगाने के बाद आप एक बार में फर्क देख पाएंगे.

पपीते का हेयर मास्क

पेट के लिए रामबाण माने जाने वाला पपीता बालों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है. ये प्रोटीन से भरपूर होता है और इसमें शहद व केला मिलाकर आप दोगुने फायदे पा सकते हैं. एक बर्तन में पके हुए केले और पपीते को मैश कर लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. अब इस मास्क को बालों में लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इस मास्क को हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाना न भूलें. आप कुछ दिनों में फर्क देख पाएंगे.

दही और शहद

शहद के साथ दही के भी कई ब्यूटी बेनिफिट्स हैं. शहद से जहां रूखे और बेजान बालों में नई जान डल जाती है वहीं दही उन्हें अंदर से मजबूत बनाने का काम करता है. इन दोनों इंग्रेडिएंट्स की खासियत है कि ये बालों को नेचुरली हाइड्रेट रखने का काम करते हैं. एक कटोरी में दही को अच्छे से फेंट लें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं. हो सके तो इस मास्क को स्कैल्प में अच्छे से लगाएं. आधे घंटे बाद इसे वॉश कर लें.

ब्यूटी से जुड़ी दूसरी खबरें यहां पढ़ें…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को मिली नई दयाबेन? इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ शो

मेरी कहानी: पति की गैरमौजदगी में किरायेदार के साथ बना रही थी शारीरिक संबंध, सास ने देख लिया सब कुछ, फिर जो हुआ…

Mazagon Dock Shipbuilders Recruitment 2022:आवेदन शुरू,मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022

Loha Aur Cement huaa Sasta: घर बनाने का शानदार मौका; ईंट, बार, सीमेंट, रेत, सरिया हुआ सस्ता, जाने नई कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments