Haldi Ki Kheti: हल्दी की खेती से हो जाओगे कम समय में धन्नासेठ, जाने हल्दी की खेती के लिए उन्नत किस्में

By
On:
Follow Us

Haldi Ki Kheti:- हल्दी की खेती से हो जाओगे कम समय में धन्नासेठ, जाने हल्दी की खेती के लिए उन्नत किस्में, न्यू तकनीकों और उन्नत किस्मों के बीजों की मदद के साथ अब खेती करना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है। हल्दी की होने वाली पैदावार बहुत ज्यादा बेहतर होती है। आजकल के बहुत सारे युवा किसान खेती की और आकर्षित होते जा रहे है। आइए इस खेती के बारे में विस्तार से बताते है।

हल्दी की कई उन्नत किस्में

मिट्टापुर
राजेन्द्र सोनिया सुगंधम
सुदर्शन
राशिम और
मेघा हल्दी-1

यह भी पढ़े: Moto Edge 40 Neo: कैमरा क्वालिटी और 5000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ मिलेगा Motorola 5g स्मार्टफोन

हल्दी की खेती करने का तरीका

हल्दी की खेती करने के लिए आपको दोमट या फिर काली मिट्टी वाली जमीन जरुरी होती है। अगर ऐसी जमीन मिलती है तो हल्दी की पैदावार अच्छी होती है। बुवाई करने से पहले खेत की गहरी जुताई कर लेना चाहिए। हल्दी की आपको अच्छी पैदावार मिल जाती है। हल्दी की खेती के लिए आपको गर्म और आद्र्र जलवायु वाले इलाके अधिक उपयुक्त कहते हैं, यहां अच्छी बारिश होती होगी।

यह भी पढ़े: Kali Muli Ki Kheti: काली मूली की खेती आपको बना देगी भिखारी से शहंशाह, खेती करके कमाए लाखों रूपए का तगड़ा मुनाफा

हल्दी की खेती से कितना मुनाफा होगा?

हल्दी की बुवाई करने के लगभग 8 से 9 महीने बाद में ही फसल बनकर तैयार हो जाती है। एक हेक्टेयर खेत में हल्दी की पैदावार 30 से 40 टन तक हो जाती है। अगर आप इसे थोक भाव पर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक जाती हैं, तब कमाई अच्छी कर पाते हैं।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment