Tuesday, December 5, 2023
Homeधर्म-त्यौहारHanumanji ke Upay: आज इनमें से एक भी मंत्र पढ़ लेंगे तो...

Hanumanji ke Upay: आज इनमें से एक भी मंत्र पढ़ लेंगे तो सब संकट कट जाएंगे

Hanumanji Ke Upay: पुराणों और आगमों में हनुमानजी को ग्यारहवां रुद्रावतार और भगवान राम का अनन्य भक्त बताया गया है। जिस पर भी उनकी कृपा हो जाती है, वह इस भव सागर से पार हो जाता है। उसके सभी संकट, सभी समस्याएं पलक झपकते दूर हो जाती हैं।

यूं तो बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं। इनमें से भी कुछ उपाय ऐसे हैं जो तुरंत असर दिखाते हैं और उन्हें करते ही लाभ होता है। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

प्रेतबाधा, भूत-पिशाच आदि नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति के लिए (Hanumanji Ke Upay)

इस मंत्र को 1 बार बोलने से सब संकट हनुमान जी दूर कर देते है I Sankat Mochan  Mantra - YouTube
Hanumanji ke Upay

Hanumanji ke Upay: मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाएं। वहां पर उनका अभिषेक करें एवं उन्हें लाल पुष्प, माला, जनेऊ, नारियल, लड्डू-पान आदि अर्पित करें। धूप बत्ती एवं दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं पर बैठकर उनके महामंत्र “ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय” का 11 माला (108 मनकों वाली) जप करें। इस उपाय को करते ही कोई भी नेगेटिव एनर्जी हो, वह तुरंत आपका पीछा छोड़ देगी।

Free Health Insurance: सरकार की इस योजना में मिलेगा 5 लाख रुपये तक फ्री हेल्थ इंश्योरेंस, बनवाना होगा ये कार्ड, जानें कैसे करें अप्लाई

Hanumanji ke Upay: नौकरी पाने के लिए

Hanumanji ke Upay
Hanumanji ke Upay

यदि कोई व्यक्ति बेरोजगार है और एक अच्छी नौकरी ढूंढ रहा है तो यह उपाय करना चाहिए। उपाय में उसे मंगलवार के दिन सुबह हनुमानजी की विधिवत पूजा कर “मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन” का 108 बार पाठ करें। इससे नौकरी लगने के योग बनने लगते हैं और शीघ्र नौकरी मिलती है।

Hanumanji ke Upay: समस्त संकटों से मुक्ति के लिए

Hanumanji ke Upay ऐसा भी है जो हर संकट की काट है। व्यक्ति पर चाहे जिस भी तरह का संकट आया हो, इससे दूर हो जाता है। आपको मंगलवार के दिन हनुमानचालिसा की चौपाई “जै जै जै हनुमान गोसाईं, कृपा करहु गुरुदेव की नाईं” का 108 बार जप करें। इसके बाद इस उपाय को तब तक करते रहें जब तक आपकी समस्या दूर न हो जाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments