Tuesday, October 3, 2023
HomeमनोरंजनHappy Birthday Urfi Javed: 25 साल की हुई उर्फी जावेद, हाथों की चोट...

Happy Birthday Urfi Javed: 25 साल की हुई उर्फी जावेद, हाथों की चोट दिखाकर बोली- “Happy Birthday to me”

Happy Birthday Urfi Javed: एक्ट्रेस आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में उनके फैंस उनके बर्थडे पर उनकी ड्रेस को देखने को बेताब है कि अब उर्फी किस नए अंदाज में अपने आउटफिट को पेश करेंगी। हालांकि, उर्फी के आउटफिट से अभी पर्दा नहीं उठ पाया है लेकिन अपने जन्मदिन पर वह जख्मी हो गई है इस बात का खुलासा खुद उरफी ने किया।

इंटरनेट सेंसेशन  उर्फी जावेद का आज यानी 15 अक्टूबर को जन्मदिन हैं। उर्फी ने अपना प्री- बर्थडे 10 अक्टूबर को सेलीब्रेट किया था, जिसमें उनके कई दोस्त शामिल हुए थे। इसके साथ ही इनके प्री- बर्थडे पर अनुपमा सीरियल के समर उर्फ पारस कलनावत को भी देखा गया था जो कि उर्फी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड थे। उर्फी अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल की जाती हैं। हालांकि, उर्फी समय-समय पर ट्रोलर्स को जवाब भी देती रहती हैं।

Happy Birthday Urfi Javed

Happy Birthday Urfi Javed एक्ट्रेस आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में उनके फैंस उनके बर्थडे पर उनकी ड्रेस को देखने को बेताब है कि अब उर्फी किस नए अंदाज में अपने आउटफिट को पेश करेंगी। हालांकि, उर्फी के आउटफिट से अभी पर्दा नहीं उठ पाया है लेकिन अपने जन्मदिन पर वह जख्मी हो गई है इस बात का खुलासा खुद उर्फी ने किया। आइए हम आपको बताते हैं पूरा मामला-

उर्फी हुई चोटिल Happy Birthday Urfi Javed

Happy Birthday Urfi Javed इंडस्ट्री में उर्फी अपने अतरंगी फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। उर्फी को अपने कपड़ो के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं। हालांकि, यह चीज अब उर्फी को ही भारी पड़ चुकी हैं। दरअसल, उर्फी ने Sequin Gloves पहना था जिसकी वजह से उनके हाथ पैर छिल गए हैं। और एक्ट्रेस अपने जन्मदिन पर ही चोटिल हो गई हैं। उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने हाथ पैर दिखा रही हैं जिसमें उनके चोट लगी हैं। इस वीडियो को देख के साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उर्फी कितने दर्द में हैं।

उर्फी की खास ड्रेस 

Urfi Javed ने Farah Khan Ali को कहा 'आंटी', सुजैन खान की लवलाइफ पर कसा तंज,  दोनों में छिड़ी जुबानी जंग - Urfi Javed black printed dress new instagram  reel farah khan ali bitchy aunty tmov - AajTak
Happy Birthday Urfi Javed

इसके साथ ही उर्फी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके बर्थडे पर एक खास ड्रेस में वह दिखेंगी जिसके लिए उनके फैंस उनकी बर्थडे स्पेशल ड्रेस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि हम सब जानते है कि उर्फी आम दिनों में इतनी शानदार आउटफिट के साथ दिखती हैं तो वह अपने जन्मदिन पर कितनी बेहतरीन ड्रेस में दिखेंगी। उर्फी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी का एक एल्बम आया था जिसका नाम हाय-हाय ये मजबूरी थी जिसे फैंस का खूब प्यार मिला।

Urfi Javed: इस शख्स के सामने नहीं चल पाया उर्फी जावेद की बोल्डनेस का जादू,किया इग्नोर टूट गया उर्फी जावेद का दिल

Urfi Jawed : उर्फी जावेद ने लम्बी चोटी के साथ दिखाया बोल्ड लुक,सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें

Urfi Javed Boldest: छोटी सी स्कर्ट के साथ पहना छाते वाला ब्रालेट, एयरपोर्ट पर बीच लुक में आईं उर्फी जावेद

Urfi Javed New Hot Song : उर्फी जावेद का “हाय हाय ये मजबूरी” हुआ रिलीज, ऑरेंज साड़ी में भीगते हुए किया डांस

Urfi Jawed : उर्फी जावेद ने लम्बी चोटी के साथ मोनोकनि में दिखाया बोल्ड अवतार,देखिये वायरल तस्वीरें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments