Hari Mirch Ki Kheti:- हरी मिर्च की खेती आपको बना देगी देखते ही देखते मालामाल, कम लागत में लाखो का मुनाफा, किसानो को रोड़पति से करोड़पति बना देंगी हरी मिर्च की खेती कम लागत में तगड़ा मुनाफा होगा। आप भी अगर सही तरह से उन्नत खेती करते हुए गर्मियों में तगड़ी कमाई का सोच रहे हैं। आइए हरी मिर्च की खेती के बारे में विस्तार से बताते है।
पूसा एवरग्रीन मिर्च की खेती
जानकारी के लिए बता दे पूसा एवरग्रीन किस्म की यह मिर्च 6 से 8 CM लंबी पाई जाती है। मिर्च की यह किस्म एक गुच्छे में करीब 12 से 14 मिर्च का उत्पादन कर पाती है। इस किस्म की मिर्च की रोपाई के केवल 60 से 70 दिनों में ही तुड़ाई के लिए बनकर तैयार हो जाती है। यह बारह महीने लगने वाली किस्म है। इस किस्म का मतलब है कि अगर आप साल भर भी बहुत बार इस मिर्च की खेती करके मुनाफा कमा सकते है।
वैज्ञानिकों ने की है सिफारिश
बता दे कृषि वैज्ञानिकों का बोलना है कि पूसा ज्वाला, अर्का लोहित, अर्का सफल, अर्का श्वेता, अर्का हरिता, पंत सी-1, पंत सी-2, जी-3, जी-5, हंगेरियन वैक्स, जवाहर 218, आरसीएच-1 और एलसीए-206 जैसी मिर्च की किस्में अच्छी पैदावार देती है।
यह भी पढ़े: Hero Hunk 150R: Pulsar को मार्केट से घसीट कर निकालने के लिए लॉन्च हुई Hero Hunk 150R बाइक
रिकॉर्ड तोड़ पैदावार होती है
मिर्च की खेती के जरिये आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अर्का लोहित और अर्का हरिता ज्यादा पैदावार देने वाली संकर किस्म हैं। कहा जाता है कि इन किस्मों की पैदावार क्षमता 75-80 क्विंटल प्रति एकड़ है। इन मिर्च की खासियत है कि बहुत तीखी होती है। इसके साथ ही पूसा एवरग्रीन का उत्पादन क्षमता 80-100 क्विंटल प्रति एकड़ होता है। आप इसकी खेती करके अच्छी कमाई कर सकते है।