Hariyali Teej Vrat 2024: पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली महिलाएं दे इन बातों पर खास ध्यान

By
On:
Follow Us

Hariyali Teej Vrat 2024:- पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली महिलाएं दे इन बातों पर खास ध्यान, हरियाली तीज बहुत शुभ माना गया है। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा-पाठ करने का विधान है। इस हरियाली तीज के पर्व को सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाते है। हरियाली तीज के व्रत के समय सभी महिलाएं बहुत ही कठिन व्रत का पालन करती हैं। कहा जाता है कि इस समय व्रत का पालन करने से मन की कामना की पूर्ति होती है। अगर आप इस व्रत को पहली बार रख रहे है तो इन बातों पर खास ध्यान दे।

नई विवाहित महिला ऐसे करें पूजा-अर्चना

पहली बार व्रत रखने वाली महिला को ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाना चाहिए और पवित्र स्नान करना चाहिए। जिसके बाद में हरे रंग के कपड़े धारण करना चाहिए। इसके बाद 16 शृंगार कर ले। इसके बाद पूजा की चौकी तैयार कर ले और इसपर पीला कपड़ा बिछा दे। अब भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति की स्थापना कर दे। इनकी अब विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करें। अब हरियाली तीज व्रत का पाठ करना चाहिए या सुन लेना चाहिए। अब आपको आरती के साथ में पूजा का समापन कर देना चाहिए। इसके बाद बड़ें-बुजुर्गो का आशीर्वाद लेना चाहिए। और सबसे खास बात तामसिक चीजों दूर रहे और ब्रह्मचर्य का पूर्णतया पालन करें।

यह भी पढ़े: लाल तरबूज को कहो टाटा बॉय बॉय और करो पीले तरबूज की खेती, कमाई देख सब जल उठेंगे, जाने खेती की जानकारी

हरियाली तीज की पूजन सामग्री

अबीर, गुलाल श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, चीनी, वेदी, पीला वस्त्र, केला के पत्ते, कच्चा सूत, नए वस्त्र, बेलपत्र, धतूरा, भांग, शमी पत्र, जनेऊ, सुपारी, कलश, अक्षत्, दूर्वा, तेल, घी, कपूर, शहद, पंचामृत, देवी पार्वती को अर्पित करने के लिए एक हरी साड़ी और सोलह श्रृंगार, सुहाग के सामान में सिंदूर, बिंदी, चूडियां, महौर, खोल, कुमकुम, कंघी, बिछुआ, मेहंदी, इत्र इत्यादि सामग्री आवश्यक है।

यह भी पढ़े: Swift के जीवन में भूचाल ला देगी TATA की लल्लनटॉप कार, ब्रांडेड अवतार के साथ बेहद धाकड़ है इंजन

हरियाली तीज कब है ?

वैदिक पंचांग के मुताबिक, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त, 2024 को रात के 07 बजकर 52 मिनट पर शुरू हो जाएगी। साथ ही, इस तिथि का समापन 7 अगस्त, 2024 को रात 10 बजे हो जाएगा। पंचांग के मुताबिक हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जाना है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment