Haryanvi Dance Video: हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) आज एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो कि किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं हैं। सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश के हर कोने-कोने में सपना के डांस की चर्चा होती है। हरियाणवी क्वीन जहां भी परफॉर्म करती हैं, लोगों की नजरें उनसे एक मिनट के लिए भी नहीं हटती। रागनी पर स्टेज डांस करके अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी की अब सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
अब हाल ही में उनका गाना ‘बैरन’ सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें सपना ने डार्क ग्रीन और गोल्डन कलर का सूट पहना है। इसके साथ ही उन्होंने बालों में परांदा लगाया हुआ है, जिसको वो डांस करते वक्त खूब घुमाती नजर आ रही हैं। इस गाने में सपना चौधरी का अंदाज ऐसा है, जैसे कोई पंजाबी कुड़ी। हरियाणवी डांसर का ये पंजाबी अवतार देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। चमकीली रोशनी के बीच सपना चौधरी का जबरदस्त डांस फैंस को मदहोश कर रहा है।
Vastu Tips : घर के मेन द्वार पर लगा लें बस यह 2 पौधे, पैसों से भर जाएगा घर का भण्डार
Urfi Javed ने पहना ऐसा टॉप, सीने पर बनी जालियों से दिख रहा है सब कुछ
Mokshita Raghav Ki hot Photos : OTT पर इस एक्ट्रेस ने चलाया हॉटनेस का जादू, इंटरनेट पर मचा हंगामा…
Fine – pan Card और Aadhar Card रखने वाले ऐसे लोगों पर 1 July से लगेगा दोहरा जुर्माना
Smartphone – केवल 216 ₹ में मिल रहा है देश का सबसे सस्ते स्मार्टफोन, जबरदस्त डिस्काउंट