Wednesday, March 29, 2023
Homeलाइफस्टाइलHealth Tips: हींग का पानी आपके लिए हो सकता है रामबाण साबित, ब्लड...

Health Tips: हींग का पानी आपके लिए हो सकता है रामबाण साबित, ब्लड सुगर कंट्रोल के साथ जानिए और भी फायदे

Health Tips: हींग का पानी आपके लिए हो सकता है रामबाण साबित, ब्लड सुगर कंट्रोल के साथ जानिए और भी फायदे। घर के मसालों में हींग के कई सारे फायदे हैं। हींग में बड़ी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर पाए जाते हैं। यह खाने का स्वाद और सुगंध बढ़ाने के अलावा इसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इससे कई बीमारियों की छुट्टी हो सकती है। यह अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने में मदद करता है.

Health Tips: खाने का स्वाद दोगुना कर देता है हींग

Health Tips:  किचन में मौजूद मसालों में हींग एक ऐसा मसाला है। जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह से किसी भी सब्जी में कर सकते हैं। यानी कि एक चुटकी हींग ना सिर्फ खाने के स्वाद को दोगुना करती है। बल्कि इसकी महक से सब्जी की सुगंध भी बढ़ जाती है। कई लोगों को तो हींग का सेवन करना इतना ज्यादा पसंद है कि वो बिना हींग डाले सब्जी को खाना ही नहीं पसंद करते हैं।

how to get rid from blood sugar from home remedies घर में मौजूद इन चीजों के  इस्तेमाल से कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर, आज ही अपनाएं - India TV Hindi
Health Tips

MP News:छात्रा को नकल कराने पिता से 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था शिक्षक, रंगे हाथ पकड़ा गया

हींग में पाए जाते है ढेर सारे औषधीय गुण

Health Tips: इसमें बड़ी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट से फाइबर पाए जाते हैं। इसे अगर दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाए तो बीमारियों की छुट्टी हो सकती है। औषधीय गुणों से भरपूर हींग के पानी से आपको भरपूर फायदा पहुंच सकता है। नवजात बच्चों के पेट से जुड़ी परेशानी में हींग का इस्तेमाल किया जाता है। बीमारियों से निपटने के लिए हींग का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। हींग का पानी काफी फायदेमंद होता है। इसे रोजाना पीने से कई फायदे होते हैं।

Adani shares became rocket: गौतम अडानी का फिर आया समय! दुनिया के सारे दौलतमंदों को पीछे छोड़ दो घंटे में कमा ली इतनी दौलत

Health Tips: पाचन तंत्र और गैस से जुडी बीमारी को जड़ से मिटा देगा

Health Tips: अगर पाचन तंत्र दुरुस्त नहीं है तो हींग पानी पीकर जरूर देखना चाहिए। इससे पाचन सुधारने में मदद मिलती है। हींग के पानी से डाइजेस्टिव स्टिमुलेंट तेज होता है। जिस पाचन का प्रवाह तेज होता है। बाइल एसिड का सिक्रिशन भी हींग के पानी से बढ़ता है जो खाना पचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके सेवन से गैस, कब्ज, एसिडिटी, अपच जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं। ये पेट को हल्का रखता है और हेल्दी रखने में मदद करता है। इसके लिए हींग को गर्म पानी में अच्छे से घोलकर सेवन कर लीजिए।

जानिए कैसे बनाएं हींग का पानी?

हींग का पानी बनाना बहुत ही आसान है। बस एक गिलास गुनगुना पानी लें। इसमें आधे चम्मच हींग पाउडर को मिलाएं। इसका सेवन खाली पेट करने से आपको ज्यादा फायदा होगा।

ब्लड सुगर नियंत्रित करने में सहायक

ब्लड शुगर नियंत्रित करे हींग का पानी ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है। इसमें हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव होता है। जिसे ब्लड शुगर को कम करने के लिए जाना जाता है। अगर शुगर के पेशेंट हींग के पानी का सेवन करेंगे तो काफी फायदा होगा।

पीरियड्स के अधिक दर्द में राहत

पीरियड्स में बहुत अधिक दर्द हो तो हींग का पानी पी लें। इससे दर्द में काफी हद तक राहत मिल सकती है। हींग डिसमेनोरिया यानी मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में प्रभावी साबित हो सकता है।

नेचुरल प्रेग्रेसी को रोकने में कारगर साबित

हींग का पानी रोजाना खाली पेट पीने से न सिर्फ गैस के लिए फायदा करता है। बल्कि ये नेचुरली प्रेग्रेसी को रोकने में भी काम करता है। हालांकि एक बार पीरियड शुरू हो जाएं तो हींग का पानी पीना बंद कर देना चाहिए।

नए बच्चे के लिए फायदेमंद

नवजात शिशुओं के पेट में गैस बनने पर हींग काफी फायदेमंद होती है। हींग के पानी को छोटे चम्मच में घोलकर गर्म करें और नवजात शिशु की नाभि में लगाने से फौरन गैस से राहत मिलती है।

खून के प्रवाह को बेहतर बनाने में भी कारगर

ही में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो कि खून के थक्के जमने से रोकता है। इसके साथ ही खून के प्रवाह को बेहतर बनाने में भी कारगर है। इसी वजह से हाई बीपी के पेशेट को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments