Tuesday, May 30, 2023
Homeलाइफस्टाइलHealth Tips: सेहत के लिए काफी नुकसान देह हो सकता है पानी...

Health Tips: सेहत के लिए काफी नुकसान देह हो सकता है पानी पुरी ,हो सकती है बड़ी बीमारी

Health Tips:टाइफाइड फीवर एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है.समय पर ट्रीटमेंट ना किया गया तो इसके लक्षण बिगड़ सकते हैं.

Health Tips
Health Tips

मॉनसून का मौसम शुरू होते ही कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है जिसमें से एक है टाइफाइड.

फिलहाल तेंलगाना में टाइफाइड ने कोहराम मचाया हुआ है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने फेमस स्ट्रीट फूड पानी पूरी को जिम्मेदार ठहराया है. मई में, तेलंगाना में टाइफाइड के 2,700 मामले सामने आए थे. वहीं, जून में 2752 केस सामने आए.

Health Tips

पब्लिक हेल्थ के निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने टाइफाइड को “पानी पूरी डिजीज” कहा है. ऐसे में सरकार मानसून के दौरान लोगों को स्ट्रीट फूड खासकर पानी पूरी से दूर रहने की सलाह दे रही है.

डॉ राव ने यह भी कहा कि पानी पूरी बेचने वाले दुकानदारों को स्वच्छता सुनिश्चित करनी चाहिए और सिर्फ साफ पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए.  

पानी पूरी बनाने की विधि | Pani Puri Recipe in Hindi | Golgappa Recipe

दूषित पानी, खाना और मच्छर मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया  और वायरल फीवर के मुख्य कारण हैं. तेलंगाना में डायरिया के 6,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और डेंगू के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है.

Rani Mukherji:मां दुर्गा पंडाल में ग्रीन साड़ी हनकर पहुंची रानी मुखर्जी और चाची तनुजा भी साथ में नजर आई

Liver detox: लीवर की गंदगी को नेचुरल तरीके से साफ करने ये 7 फूड, शरीर हो जाएगा रिफ्रेश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments