Thursday, March 30, 2023
Homeलाइफस्टाइलHeart Attack: रोजाना इतना चलने से कम होगा Heart Attack का खतरा

Heart Attack: रोजाना इतना चलने से कम होगा Heart Attack का खतरा

Heart Attack : काम काज के चलते लोगों को अपने शरीर पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिलता है। जबकि, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हर व्यक्ति को प्रति सप्ताह कम से कम 150 मिनट का व्यायाम करना चाहिए। लेकिन 50 प्रतिशत लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं। जिस वजह से उम्र बढ़ने के साथ-साथ लोगों में हृदय  रोग जैसे हार्ट अटैक(Heart Attack), हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की समस्या देखने को मिलती है।

Heart Attack : ये करने से होगा हृदय रोग का खतरा काम

Heart Attack : अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया गया, जिसमें पता चला कि 60 से अधिक उम्र के लोग अगर प्रतिदिन 6,000 से 9,000 कदम चलते हैं तो उनमें हृदय रोगों का खतरा 50 प्रतिशत कम हो जाता है।

आपको बता दें कि यह अध्ययन प्रोफेसर डॉ. अमांडा पालुच और यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट की छात्रा शिवांगी बाजपेयी ने किया है। एक रिपोर्ट में शिवांगी कहती हैं, ‘शारीरिक गतिविधि दिशानिर्देशों को लेकर जागरूकता की कमी है। इसलिए भारत में शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए हम कितना चल रहे हैं, उतने कदमों की गिनती रखना उपयोगी हो सकता है।’

Heart Attack
Heart Attack

Heart Attack : ये पाया रिसर्च में

Adani shares became rocket: गौतम अडानी का फिर आया समय! दुनिया के सारे दौलतमंदों को पीछे छोड़ दो घंटे में कमा ली इतनी दौलत

Heart Attack : अपने अध्यन में शोधकर्ताओं ने अमेरिका और 42 अन्य देशों के 20,000 से अधिक लोगों के डेटा का विश्लेषण किया है। इस डेटा में पाया गया है कि 2,000 कदम चलने वाले की तुलना में रोजाना 6,000 और 9,000 कदम चलने वालों में दिल के दौरे सहित हृदय रोग का जोखिम 40 से 50 प्रतिशत कम था।

अधेड़ उम्र के लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद

Aaj ka Rashifal:आज इन राशियों की किस्मत में आ सकती है खुशियां, जाने दैनिक राशिफल

Heart Attack : डॉ पालुच ने कहा कि अध्ययन में हमने पाया कि रोजाना 6,000 से 9,000 चलना युवाओं की तुलना में अधेड़ उम्र के लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। वो कहते हैं, ‘हृदय संबंधी बीमारियां उम्र की बीमारी हैं। अक्सर ये तब तक नहीं होतीं जब तक हम वृद्धावस्था में नहीं होते। हृदय का काम करना बंद कर देना, दिल का दौरा या स्ट्रोक के कम उम्र में होने की संभावना बेहद ही कम होती है। हमने ये भी देखा है कि जो युवा शारीरिक रूप से सक्रिय होते हैं, उनमें आगे चलकर हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, टाइप 2 डाइबिटीज और हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम होता है।’ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments