हीरे-मोती के भाव में मिलती है ये सब्जी, 1 किलो सब्जी की कीमत जान आपके भी उड़ेंगे होश, पढ़े पूरी खबर

By
On:
Follow Us

हीरे-मोती के भाव में मिलती है ये सब्जी, 1 किलो सब्जी की कीमत जान आपके भी उड़ेंगे होश, पढ़े पूरी खबर, आजतक आपने सिर्फ आलू-प्याज महंगे हुए इस बात को सुना होगा, लेकिन आपने कभी सुना है कि ऐसी कोई सब्जी है जो सोने से भी ज्यादा महंगी है? नहीं सुना तो आइए अब हम आपको इस बारे में बताते है।

यह भी पढ़े: Bhopal-Rewa Express Train: भोपाल से रीवा जाने वाली इस नई ट्रेन का स्टॉपेज और समय देखिये..

आज के समय में मार्केट में ऐसी-ऐसी सब्जियां उपलब्ध हैं जिन सब्जियों की कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलो तक हो सकती है। आपको झटका लगा ना जी हां यह बात सच है, यह सब्जी बहुत ही कम मात्रा में मिल पाती है। जिसके कारण इस सब्जी की कीमत बहुत ज्यादा है। इस सब्जी का नाम बता दे तो यह है ‘हॉप शूट्स’। इस पौधे में फूल भी लगते हैं। जिससे इससे बीयर बनती है। इस पौधे की कीमत इसीलिए इतनी ज्यादा आंकी जाती है।

यह भी पढ़े: Toyota Rumion: 7 Seater सेगमेंट में सबकी धज्जियां उड़ाने आई Toyota की छुटकी Innova, भरपूर फीचर्स से Ertiga का करेगी काम तमाम

इस पौधे की कीमत 85,000 से एक लाख रुपये तक हो सकती है। इस पौधे से ना केवल बीयर बल्कि कई दवाइयां भी तैयार की हैं। इस पौधे की खेती जर्मनी और यूरोपीय देशों में होती है। और इतना ही नहीं, एक समय था जब इंग्लैंड में तो इस पर टैक्स भी लगाया जाता था। अब आप सोच लो यह कितनी महंगी होगी।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment