Henna Benefits in Hair: अगर आप लंबे, काले घने और शाइनी बाल चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं का इलाज मेहंदी हो सकती है। बस आपको इसे लगाते वक्त इसमें कुछ चीजों को मिक्स करना होगा। मेहंदी से यूज से वैसे तो बालों को कलर किया जाता है, लेकिन अगर इस मेहंदी में कुछ चीजें मिक्स कर ली जाएं तो कई समस्याओं से निजात मिल सकता है।
Henna Benefits in Hair: एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब बालों की उचित देखभाल नहीं की जाती तो उसमें कई समस्याएं होती हैं। इनमें बालों का बेजान होगा, बालों का झड़ना और बालों का सफेद होना शामिल है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आप अपने हेयर केयर रूटीन में मेहंदी को शामिल कर सकते हैं, जो बालों में जान ला सकती है।Henna Benefits in Hair

Henna Benefits in Hair
1. स्कैल्प की रूसी दूर करती है मेहंदी
मेहंदी की मदद से स्कैल्प की रूसी दूर हो सकती है। इससे बालों का टूटना बंद हो सकता है। इससे बालों में होने वाली खुजली भी कम हो सकती है। इसके लिए आप सरसों के तेल में मेहंदी व भीगे हुए मेथी के बीज मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ना है। आधे घंटे बाद शैंपू से बालों को धोना है। इससे स्कैल्प की सफाई होती है। जिससे बालों की ग्रोथ तेज होने में भी मदद मिलती है।Henna Benefits in Hair
2. बालों का झड़ना बंद करेगी मेहंदी
मेहंदी की मदद से बालों का झड़ना कम हो सकता है। इसके लिए आप मेहंदी के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाएं। फिर एक पेस्ट तैयार करें। इसे स्कैल्प में बढ़िया तरीका से लगाना है। हफ्ते में 1 बार इस पैक के यूज से बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो सकता है।
3. ड्राई बालों से छुटकारा
मेहंदी की मदद से आप ड्राई बालों से छुटकारा पा सकते हैं। मेहंदी बालों को मुलायम करती है। जब आप इसमें अंडा को मिक्स करके लगाते हैं तो बाल सिल्की बनते हैं। मेहंदी के पत्ते को उबालें और फिर उसमें मेहंदी पाउडर भी डालें। इस पाउडर में अब 2 अंडे डालें और बढ़िया पेस्ट बना लें। फिर इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं। 1 घंटे बाद शैंपू कर लें। ऐसा करने से ड्राई बालों से छुटाकारा मिल सकता है।
4. बालों को मजबूत करती है मेहंदी
जब आप मेहंदी में जिंजी तेल मिलाकर लगाते हैं तो बालों को मजबूती मिलती है। इसके लिए आप सबसे पहले मेहंदी की पत्तियों को अच्छी तरह पीस लें। फिर जिंजी तेल के साथ मिलाकर इन्हें बालों में लगाएं। इसे फिर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से आपके बाल मजबूत हो सकते हैं। इन्हें लंबे करने में भी मदद मिलेगी।