Hera Pheri 3 Story: बॉलीवुड में सबसे चर्चित और मजेदार मूवी में से एक हेरा फेरी का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है। इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। जब से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, तब से नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ी कहानी लीक हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल राजू श्याम और बाबू भैया के किरदार में दिखाई देंगे। वहीं अब एक और किरदार अहम भूमिका में दिखाई देगा। दरअसल, फिल्म में हमें संजय दत्त एक गैंगस्टर के रूप में दिखाई देंगे। हेरा फेरी 3 की शूटिंग जल्द शुरू होने और 2024 में इसके पर्दे पर आने की बात कही जा रही है।
इस बार होगी इंटरनेशनल हेरा फेरी (Hera Pheri 3 Story)
बॉलीवुड न्यूज वेबसाइट्स के अनुसार इस बार बंदूकों का यह सीन लीप लेकर इंटरनेशनल सफर पर रवाना होगा और तीनों कैरेक्टर्स के साथ बंदूकों के आसपास पूरी फिल्म घूमती हुई दिखाई देने वाली है। एक बार फिर राजू, श्याम और बाबू भैया अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे।
इस तरह होगी हेरा फेरी 3 की कहानी (Hera Pheri 3 Story)
हेरा फेरी 3 की कहानी को दिवंगत लेखक नीरज वोरा ने तैयार किया था और इसके पहले आई दो फिल्मों में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस बार कहानी में ट्विस्ट नजर आने वाला है और कुछ नए कैरेक्टर की फिल्म में एंट्री होगी जिसमें संजय दत्त एक गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
संजय दत्त भी आएंगे नजर (Hera Pheri 3 Story)
बॉलीवुड न्यूज वेबसाइट्स के अनुसार संजय दत्त फिल्म में रवि किशन के भाई के किरदार में नजर आने वाले हैं। पिछली फिल्म में रवि किशन को गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया था। जिन्हें फिल्म के तीनों मैन करैक्टर बेवकूफ बनाते हुए नजर आए थे।
2024 में होगी रिलीज (Hera Pheri 3 Story)
फिल्म से जुड़ी जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक 2024 में यह फिल्म रिलीज हो सकती है। फ्लोर पर जाने के बाद ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी इसकी शूटिंग की जाने वाली है।
फरहाद सामजी के निर्देशन में फिल्म का डायरेक्शन किया जाने वाला है और इसकी प्री प्रोडक्शन स्टेज जल्द ही शुरू होगी। फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार बवाल देखा जा रहा था। लेकिन अब अक्षय कुमार अपने रोल में वापसी कर चुके हैं और फिर से यह तीनों कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे।