Wednesday, March 29, 2023
Homeलाइफस्टाइलHerbal Shampoo: झड़ते बालों की समस्या को दूर करेगा ये हर्बल शैंपू,...

Herbal Shampoo: झड़ते बालों की समस्या को दूर करेगा ये हर्बल शैंपू, इस तरह से घर पर करें तैयार

Besan Cheela Recipe: अगर आप भी नाश्ते में कुछ नया खाना चाहते ,तो झटपट बनाएं ‘बेसन का चिल्ला’, जानें विधि

Herbal Shampoo : इन दिनों सबसे ज्यादा बालों को लेकर लोग परेशान है। हर कोई अपने बालों को सुन्दर और जानदार बनाना चाहता है लेकिन बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लगातार लोगों के बाल ख़राब होते जा रहे हैं। कइयों के तो सर पर बाल ही नहीं बचते है तो कइयों को अपने रूखे सूखे बालों की वजह से परेशानियां झेलना पड़ती हैं।

अगर आप भी अपने बेजान बालों से परेशान है और आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं? आप उन्हें रोकना चाहते हैं और अपने बालों को सिल्की-शाइनी बनान कर घना करना चाहते हैं तो आज हम आपको घर पर बनाने के लिए एक हर्बल शैम्पू की विधि बताने जा रहे हैं। आप घर पर ही आसानी से इस शैम्पू को तैयार कर सकते हैं। ये आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद तो है ही, साथ ही बालों में जान ला देगा। तो चलिए जानते है कैसे बनाया जाता है ये हर्बल शैम्पू –

हम आज आपको ग्री टी शैम्पू बनाना बता रहे हैं। ग्रीन टी सेहत ही नहीं बल्कि स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे बनाए –

Recipe: जानिये किस तरह बनाए ड्राई लहसुन की चटनी,स्वाद में लगेगा लाजवाब जाने बनाने की विधि

Herbal Shampoo
Herbal Shampoo

Herbal Shampoo सामग्री –

  • ग्रीन टी की पत्तियां
  • पिपरमिंट ऑयल
  • नींबू का रस
  • नारियल तेल
  • शहद
  • एप्पल साइडर विनेगर

Herbal Shampoo बनाने की विधि –

ग्रीन टी का शैम्पू बनाने के लिए सबसे पहले आपको ग्रीन टी की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना बनाना है। उसके बाद एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को इसमें मिलाए। इसके अलावा आप इसमें पिपरमिंट ऑयल की दो बूंदे मिलाए। इसके बाद आपको इसमें नींबू का रस, नारियल तेल और शहद मिक्स करना है।

Herbal Shampoo

ये आपका शैम्पू बन कर तैयार हो गया है। अब हम आपको इसके फायदे बताने जा रहे हैं। ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन बी, विटामिन सी, एमिनों एसिड और जिंक पाए जाते हैं। इससे आपके बाल शाइनी और मजबूत बनेंगे। ग्रीन टी शैंपू से बालों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments