Wednesday, December 6, 2023
HomeऑटोमोबाइलHero Electric Scooter: हीरो का नया विडा स्कूटर देगा 165 किमी की...

Hero Electric Scooter: हीरो का नया विडा स्कूटर देगा 165 किमी की रेंज, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा डुअल पैक, जानें कीमत

Hero Electric Scooter: लगातार बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेज के चलते अब हीरो मोटोकॉर्प भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना कदम रख चुकी है। हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों की बाजार में सबसे अधिक डिमांड है, ऐसे में ग्राहकों की लोकप्रियता बनाये रखते हुए अब हीरो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च कर दिया है।

हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को विडा वी1 (Vida V1) नाम दिया है, जिसके दो वेरिएंट्स V1 Plus और V1 Pro उपलब्ध होंगे। हम आपको हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। 

Hero इलेक्ट्रिक Nyx ER स्कूटर अधिकतम स्पीड 42 km/hr के साथ : Amazon.in: कार  और मोटरबाइक
Hero Electric Scooter


Hero Electric Scooter

Hero Electric Scooter: बैटरी और रेंज 

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने विडा वी1 (Vida V1) को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें  वी1 प्लस  (V1 Plus) और वी1 प्रो  (V1 Pro) शामिल हैं। हीरो का विडा V1 Plus की रेंज की बात करें तो ये 143 किमी देने में सक्षम है। वहीं, हीरो विडा वी1 प्रो वेरिएंट 165 किमी की ज्वाइंट रेंज देने में सक्षम है। आपको बता दें, विडा के दोनों वेरिएंट 80 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकते हैं।

इसके साथ ही विडा वी1 का प्लस वेरिएंट मात्र  3.4 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है, जबकि विडा प्रो वेरिएंट 3.2 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है। इस स्कूटर में खासियत यह है कि इसमें डुअल रिमूएवल बैटरी पैक दिया गया है। 


फीचर मिलेंगे दमदार 

हीरो के हीरो विडा वी1 में फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें LED इल्यूमिनेशन, सात इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, राइड मोड (इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम) क्रूज कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, कीलेस कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्प्लिट सीट सेटअप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल रियर शॉक और सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया हुआ है। इसके शानदार फीचर्स इस स्कूटर को बहुत स्टाइलिश लुक देता है। 

New Mahindra Bolero: नए अवतार महिंद्रा बोलेरो ने मार्केट में मचाया बवंडर देखिये मजेदार फीचर्स और कीमत


हीरो विडा वी1 की कीमत

Hero Electric NYX Electric Scooter धूम मचा रही है मार्किट में ये स्कूटर -  hindimaiyatra
Hero Electric Scooter

हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Hero Electric Scooter) की बात करें तो इसके Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपये है। वहीं, Vida V1 Pro की शुरूआती कीमत 1.59 लाख रुपये है। आपको बता दें, हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 16-18 महीनों के बीच लीज विकल्प और बायबैक ऑफर दे रही है। 

Esha Gupta अपने हॉट लुक्स का जादू चलाती हुई दिखीं ईशा फोटोज को देखकर फैंस के छूटे पसीने


दिसंबर में होगी डिलीवरी शुरू 

आपको बता दें, हीरो के इस विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को नई दिल्ली, जयपुर और बैंगलोर में लॉन्च किया गया है। वहीं, विडा वी1 की डिलीवरी कंपनी दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू करेगी। आपको बता दें, हीरो मोटोकॉर्प के हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स जेन3, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से होगा। हालांकि, हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बाकी स्कूटर से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments