Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलHero ने लॉन्च की अपनी ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, Bajaj Pulsar को...

Hero ने लॉन्च की अपनी ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, Bajaj Pulsar को देगी सीधी टक्कर, फीचर्स भी हैं बेहद शानदार, अभी जानें कीमत

Hero ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहद ही धांसू बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक को कंपनी ने Bajaj Pulsar NS160 के टक्कर में मार्केट में पेश किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero ने अपनी नई बाइक Xtreme 160R को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि ये बाइक Bajaj Pulsar NS160 को सीधी टक्कर देगी. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसको बेहद ही नए और स्टाइलिश लुक में बाजार में उतारा है. साथ ही इस बाइक में कंपनी ने गजब के एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं.

इन फीचर्स से लैस है ये नई Hero बाइक

आपको बता दें कि नई Hero Xtreme 160R में 163cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड BS6 इंजन दिया गया है, जो 8,500 RPM पर 15 bhp पावर और 6500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें 17-इंच के व्हील्स हैं.

honda bikes, होंडा ने इन बाइक्स के दम पर की बंपर ग्रोथ, पहुंची बजाज आॅटो के  बेहद करीब - honda motorcycles closes gap to bajaj auto in domestic bike  segment sales -

जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं. इसका अगला टायर 100/80-17 है जबकि पिछला टायर 130/70-R17 टायर है. सस्पेंशन की बात करें तो Xtreme 160R में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर है. वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसमें सिंगल-चैनल ABS भी मिलता है. 

2022 Hero Xtreme 160R वर्तमान में तीन वेरिएंट में पेश की गई है और इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक है. बाजार में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer 155, Bajaj Pulsar NS160 और Yamaha FZ-S FI जैसी बाइक्स से होगा.

JIPMER Recruitment 2022 : यहाँ निकली नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों भर्ती,अंतिम तिथि 11 अगस्त

Lifestyle News: क्या आप गले के इंफेक्शन से परेशान है तो इस्तेमाल करे ये मुलेठी, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

Top 10 Billionaires List: मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, गौतम अडानी भी इस स्थान पर फिसले

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ किया रैंपवॉक, स्टेज पर किया कुछ ऐसा काम कि वीडियो हुआ वायरल

Sonu Nigam Birthday: शादियों में पिता संग गाते थे सोनू निगम, विवादों से भी रहा है पुराना नाता, जानें खास बातें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments