Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलHero Super Splendor: जल्द लांच होने वाला है अपने नये अवतार में,...

Hero Super Splendor: जल्द लांच होने वाला है अपने नये अवतार में, मिला रहा इसमें BS6 वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन

Hero Super Splendor 125 के नए वैरिएंट को जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसका नया टीजर भी जारी किया है। जिसमें पता चलता है कि ये नया मॉडल पूरी तरह से ब्लैक फिनिश के साथ आएगा। कंपनी पहले से ही 100cc स्प्लेंडर प्लस का एक ऑल-ब्लैक वर्जन पेश कर चुकी है जिसमें फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर हीरो और स्प्लेंडर प्लस लोगो के साथ ब्लैक बेस पेंट मिलता है।

सुपर स्प्लेंडर 125 के इस नए वैरिएंट में BS6 वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा। सुपर स्प्लेंडर 125 के इस नए वर्जन की बहुत जल्द भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। इसे फेस्टिव सीजन के पहले लॉन्च किया जा सकता है।

हीरो सुपर स्प्लेंडर पर दो वैरिएंट- डिस्क और ड्रम मिलेंगे
अन्य हार्डवेयर स्पेक्स के फीचर में, बाइक को मौजूदा वैरिएंट की तरह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग्स और दोनों व्हील्स पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक भी मिलेंगे। इसके अलावा, मोटरसाइकिल पर एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक के ऑप्शन के साथ भी मिलेगी।

हीरो मोटोकॉर्प ने जारी की अपनी मासिक रिपोर्ट, इतने प्रतिशत का हुआ  घाटा|MOTORBUDDY
Hero Super Splendor

कीमत
हीरो से सुपर स्प्लेंडर के ऑल-ब्लैक एडिशन की कीमत उसके मौजूदा मॉडल की तुलना से थोड़ी सी अधिक होने की उम्मीद है। 100cc स्प्लेंडर के ऑल-ब्लैक एडिशन की कीमत 71,728 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो ड्रम ब्रेक के साथ स्प्लेंडर + i3s की तरह है। दूसरी ओर, सुपर स्प्लेंडर के डिस्क वर्जन की कीमत 81,100 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।


टू-व्हीलर्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चर्स हीरो ने जून 2022 में 3.35% की बढ़ोतरी के साथ 4,84,867 यूनिट व्हीकल्स की बिक्री दर्ज की है। बीते साल इसी अवधि में कंपनी ने 4,69,160 यूनिट व्हीकल्स की बिक्री की थी। बीते महीने हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री 4,63,210 यूनिट्स हो गई जबकि एक्सपोर्ट 21,657 यूनिट्स का रहा। जून 2022 में हीरो मोटोकॉर्प के मोटरसाइकिलों की बिक्री 4,61,421 यूनिट्स रही जबकि इसी दौरान कंपनी केवल 23,446 स्कूटर बेचने में कामयाब रही।पैशन एक्सटेक 110 और एक्सपल्स 200 को हाल ही में लॉन्च किया
आपको बता दें कि हीरो ने हाल ही में पैशन एक्सटेक 110 और एक्सपल्स 200 4वीं रैली एडिशन को लॉन्च किया है। पैशन एक्सटेक 110 नए एलईडी हेडलैंप और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लाई गई है, जबकि कंपनी ने एक्सपल्स 200 4वी रैली एडिशन को रैली किट और डिवाइस के साथ पेश किया है

Internet Hack: 7G और 8G इंटरनेट का हो रहा है जोरो शोरो से इस्तेमाल, 5G से बहुत आगे निकला यह देश

Raksha Bandhan Special: रक्षाबंधन पर घर में बनाएं चॉकलेट खोया बर्फी, जानिए कैसे बनाते है

Brain Tumor: हमारे मस्तिष्क से जुड़ी एक जानलेवा बीमारी है, जनिये कैसे होता है ब्रेन ट्यूमर

भारत में डराने लगा मंकीपॉक्स, पूनावाला ने बताया कब आएगी इसकी वैक्सीन

Kubbra Sait: बचपन में अंकल की ‘गंदी हरकत’ से वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट होने तक, कुब्रा सैत के इन खुलासों से सब हुए हैरान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments