Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलHERO VIDA V1: हीरो ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज...

HERO VIDA V1: हीरो ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में कर सकेंगे 165 किलोमीटर तक सफर

Hero VIDA V1: हीरो एक जानीं-मानीं व्हीकल कंपनी है। लोगों में इलेक्ट्रिक से चलने वाले व्हीकल्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसकी वजह से कई कंपनियों ने अपने कदम इलेक्ट्रिक वहीकल्स की ओर बढ़ा लिए हैं।

Hero Vida Price: हीरो ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर 'हीरो विडा',  फीचर जान उड़ जाएंगे होश, फटाफट जाने | Hero Vida Price: Hero launches its  first electric scooter 'Hero Vida'
HERO VIDA V1

इसी तरह अब भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता Hero भी अब इलेक्ट्रिक मार्केट में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक से चलने वाली स्कूटर के क्षेत्र में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। हीरो ने अपना पहला और बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 को लॉन्च कर दिया है।

165KM रेंज के साथ आ गया Hero का पहला Electric Scooter, इतनी है कीमत
HERO VIDA V1

HERO VIDA V1 के फीचर्स

बता दें कि कंपनी ने VIDA V1 के दो वैरिएंट को लॉन्च किया है। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ ही इसमें नेविगेशन, चार्जिंग स्लॉट और स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। खबरों की मानें तो हीरो VIDA V1 में स्वेपैबल बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है। इसे बनाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने गोगोरा और एथर एनर्जी के साथ साझेदारी की है।

HERO VIDA V1: पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार रेंज की पेशकश कर रहा हीरो

हीरो मोटोकॉर्प अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार रेंज की पेशकश कर रहा है। Vida V1 Pro टॉप स्पेक वैरिएंट है और कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर रेंज तक का सफर किया जा सकता है।

यह मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं Vida V1 Plus एक बार चार्ज करने पर 143 किलोमीटर तक की रेंज को कवर कर सकती है। यह 3.4 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

HERO VIDA V1: क्या है इसकी कीमत

बता दें कि हीरो VIDA V1 PLUS की कीमत 145000 रुपए (एक्स शोरूम) है और हीरो VIDA V1 PRO की कीमत 159000 (एक्स शोरूम) तय की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments